AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 19 June 2014

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने खण्डवा में 41 करोड़ 71 लाख से अधिक राशि के 48 कार्यों का लोकार्पण,भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया


मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने खण्डवा में 41 करोड़ 71 लाख से अधिक राशि के 48 कार्यों का लोकार्पण,भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया

----------------------

विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत 1264 हितग्राहियों को4 करोड़ 54 लाख रूपये से अधिक की राशि से लाभान्वित किया गया-------------------------------भारत सरकार के सहयोग से खण्डवा में मेडिकल कालेज बनाया जाएगा---------------------------------------शिक्षित मध्यप्रदेश ही विकसित मध्यप्रदेश बनाने के कार्य में सभी का सहयोग आश्वयक----------------------










खण्डवा (19 जून,2014) - मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज इंदौर राजस्व संभाग के खण्डवा जिला मुख्यालय पर स्कूल चले अभियान, आओ बनाएं अपना मध्यप्रदेश तथा अंत्योदय मेला के तहत स्टेडियम में आयोजित समारोह स्थल पर ही 41 करोड़ 71 लाख 81 हजार रूपये लागत के 48 कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन एवं शिलान्यास करने के साथ ही साथ विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत 1264 हितग्राहियों को 4 करोड़ 54 लाख रूपये से अधिक की राशि से लाभान्वित किया । 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार के सहयोग से खण्डवा में मेडिकल कालेज बनाया जाएगा।  उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई सुविधा का जाल बिछाने के लिये विभिन्न सिंचाई योजनाओं के सर्वे का कार्य प्रगति पर है और सर्वे का कार्य पूर्ण होने के पश्चात सिंचाई योजनाओं के क्रियान्वयन का कार्य शीघ्र से शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा ताकि खण्डवा जिले की अधिक से अधिक भूमि सिंचित हो सके।  
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शिक्षित मध्यप्रदेश ही विकसित मध्यप्रदेश बन सकता है और इस कार्य में सभी का पूरा-पूरा सहयोग आवयक है।  उन्होंने अपील की कि सभी लोग मिलकर इस प्रकार से कार्य करें ताकि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहने पाय।  उन्होंने कहा कि हम सब का यह कर्त्तव्य है कि यह सुनिश्चित करें कि किसी भी बच्चे का बचपन एवं जीवन किसी भी हालत में बर्बाद न होने पाये।  इसके लिये आवयक है कि स्कूल चले अभियान के तहत सभी लोग सहयोग करें कि उनके आसपास रहने वाला कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहने पाये।  उन्होंने कहा कि स्कूल चले अभियान की सार्थकता तभी है जब कि सभी बच्चों को शाला में प्रवेा दिलाये जाने के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा स्कूल में प्रवेश लेने के बाद स्कूल में पुनः आना न छोड़ने पाये और उसकी शिक्षा निरन्तर जारी रहेे।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी को शिक्षा देने तथा उनकी शिक्षा में किसी भी प्रकार की रूकावट न आए इसको ध्यान में रखते हुए राज्य शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समारोह में ही स्कूल चले अभियान के तहत सभी को शपथ भी दिलवायी।  श्री चौहान द्वारा दिलायी गयी शपथ इस प्रकार है:- “मैं प्रतिज्ञा लेता हूं कि संविधान में प्रदत्त शिक्षा के अधिकार के तहत मैं अपने आस-पडोस, मोहल्ले,वार्ड,ग्राम के 6  से 14 वर्ष आयु वर्ग के समस्त अप्रवेशी एवं शाला त्यागी बच्चों को निकटतम शाला में प्रवेश दिलाना सुनिचित करूंगा। मैं यह भी प्रतिज्ञा लेता हूं, कि प्रवेशित बच्चों की शाला में नियमित उपस्थिति बनाए रखने के लिये मैं पालाकों को प्रेरित करूंगा, ताकि बच्चे गुणवत्तापूर्ण ािक्षा प्राप्त कर अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण कर सकें।’’
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी से पानी बचाने, बिजली बचाने के कार्य को प्राथमिकता देने की अपील करते हुए कहा कि ऐसा करने के साथ ही साथ सभी ओर छोटे-छोटे उद्योगों का जाल बिछाया जाना सुनिचित हो सकेगा।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने  नाश मुक्त गाँव बनाने के लिये कार्य करने की आवश्यता पर जोर दिया।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समारोह को संबोधित करने के पूर्व पांच कन्याओं का पाद पूजन भी किया।  
1264 हितग्राही हुए 4.50 करोड़ से अधिक की राशि से लाभान्वित - स्कूल चलें हम अभियान एवं आओ बनाएं अपना मध्यप्रदेश सम्मेलन में आयोजित अन्त्योदय मेले में विभिन्न विभागों द्वारा जिले के 1264 हितगा्रहियों को 4 करोड़ 54 लाख 17 हजार रूपये की धन राशि से लाभान्वित किया गया। 
जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 978 हितग्राहियों को 4 करोड़ 24 लाख 57 हजार रूपये , खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा पॉच हितग्राहियों को 1 लाख 25 हजार रूपये, ग्रामोद्योग विभाग द्वारा 29 हितग्राहियों को 29 हजार रूपये, एकीकृत बाल विकास सेवा द्वारा 177 हितग्राहियों को 10 लाख 62 हजार रूपये, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 45 हितग्राहियों को 11 लाख 41 हजार रूपये, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा 19 हितग्राहियों को 5 लाख रूपये, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा 1 हितग्राही को 6.25 लाख रूपये, पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 2 हितग्राही को 1.9 लाख रूपये, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा 3 हितग्राहियों को और उद्यानिकी विभाग द्वारा 5 हितगा्रहियों को 63 हजार रूपये की राशि से लाभान्वित किया गया। 
इन कार्यो का किया लोकार्पण - स्कूल चलें अभियान में शामिल होने आए प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर 31 निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया। इनमें -

§ बड़गॉंवमाली में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान योजनान्तर्गत 34.26 लाख रूपये के लागत की शासकीय हाई स्कूल भवन निर्माण का लोकार्पण
§ अमलपुरा में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान योजनान्तर्गत 34.26 लाख रूपये के लागत की शासकीय हाई स्कूल भवन निर्माण का लोकार्पण
§ भगवानपुरा में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान योजनान्तर्गत 56.12 लाख रूपये के लागत की शासकीय हाई स्कूल भवन निर्माण का लोकार्पण
§ बमनगांव अखई में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान योजनान्तर्गत 34.26 लाख रूपये के लागत की शासकीय हाई स्कूल भवन निर्माण का लोकार्पण
§ रूस्तमपुर में राज्य आयोजना अंतर्गत 123 लाख रूपये के लागत की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निर्माण का लोकार्पण
§ खण्डवा में 13 वां वित्त आयोग अंतर्गत 427.55 लाख रूपये के लागत की ट्रामा सेन्टर, मेटरनिटी विंग एवं पैथालाजी भवन निर्माण का लोकार्पण
§ भगवानपुरा में राज्य योजनान्तर्गत 86 लाख रूपये के लागत की विमुक्त जाति 50 सीटर बालिका छात्रावास निर्माण का लोकार्पण
§ मलगांव में राज्य योजनान्तर्गत 86 लाख रूपये के लागत की विमुक्त जाति 50 सीटर बालिका छात्रावास निर्माण का लोकार्पण
§ रोशनी में राज्य योजनान्तर्गत 86 लाख रूपये के लागत की  50 सीटर बालिका छात्रावास निर्माण का लोकार्पण
§ बोरगांव बुजुर्ग में केन्द्र प्रवर्तित योजनांतर्गत 87 लाख रूपये के लागत की की विमुक्त जाति 50 सीटर बालिका छात्रावास निर्माण का लोकार्पण
§ खण्डवा में आयुष विभाग के अंतर्गत 74 लाख रूपये के लागत की आयुष कार्यालय भवन निर्माण का लोकार्पण
§ पालसुदमाल में न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम योजनान्तर्गत 129.65 लाख रूपये की लागत के पालसुदमाल से खैगॉंव मार्ग निर्माण का।
§ हथियाबाबा में न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम योजनान्तर्गत 94.03 लाख रूपये के लागत की  हथियाबाबा से नेतनगांव मार्ग लम्बाई 2.26 कि.मी. निर्माण का ।
§ नेतनगॉंव में न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम योजनान्तर्गत 94.25 लाख रूपये की लागत के नेतनगांव से नरलाय मार्ग लम्बाई 2.00 कि.मी. निर्माण का।
§ दियानतपुरा मंे न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम योजनान्तर्गत 94.25 लाख रूपये के लागत की दियानतपुरा से सनावद मार्ग लंबाई 2.92 कि.मी. निर्माण का।
§ खण्डवा में बी.आर.जी.एफ. योजनान्तर्गत 100 लाख रूपये की लागत के गुरू गोविंदसिंह स्टेडियम विकास में का।
§ फेफरी रैयत में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत 51.58 लाख रूपये के लागत की फेफरी रैयत से पुनासा सनावद ग्रेवल मार्ग निर्माण का।
§ मूंदी में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत 56.07 लाख रूपये की लागत के  मूूंदी अटूटखास से खुटलाखर्द ग्रेवल मार्ग निर्माण का।
§ बांगरदा में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत 43.56 लाख रूपये के लागत की  बांगरदा से चीराखान ग्रेवल मार्ग निर्माण का।
§ अटूटखास में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत 110.31 लाख रूपये   की लागत के अटूटखास से लालपुरा ग्रेवल मार्ग निर्माण का।
§ मुडंई में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत 115.31 लाख रूपये की लागत के मुडई से काल्याखेड़ी ग्रेवल मार्ग निर्माण का।
§ मोरटक्का में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत 57.30 लाख रूपये  के लागत की मोरटक्का माफी से कटार ग्रेवल मार्ग निर्माण का।
§ डुल्हार में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत 20.77 लाख रूपये के लागत की डुल्हार राजगढ़ पाबई से मांडवा ग्रेवल मार्ग निर्माण का।
§ डुल्हार में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत 27.41 लाख रूपये के लागत की डुल्हार काकोड़ा से बुल्याखेड़ी ग्रेवल मार्ग निर्माण का ।
§ खण्डवा में वन अधोसंरचना विकास योजनान्तर्गत 45.15 लाख रूपये के लागत की वन मण्डल कार्यालय भवन निर्माण का।
§ जावर में राज्य आयोजना योजनान्तर्गत 70 लाख रूपये के लागत की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर निर्माण का।
§ पुनासा में राज्य आयोजना योजनान्तर्गत 40 लाख रूपये के लागत की प्रि.में. आदिवासी कन्या छात्रावास निर्माण का लोकार्पण।
§ सिंगोट में एन.पी.ई.जी.एल. योजनांतर्गत 50.10 लाख रूपये के लागत की 50 सीटर बालिका छात्रावास भवन निर्माण का लोकार्पण।
§ पुनासा में एन.पी.ई.जी.एल. योजनान्तर्गत 71.48 लाख रूपये के लागत की 100 सीटर बालिका छात्रावास भवन निर्माण का लोकार्पण
§ गुड़ी में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान योजनान्तर्गत 297.00 लाख रूपये के लागत की शासकीय मॉडल स्कूल भवन निर्माण का लोकार्पण
इन कार्यो का किया भूमिपूजन एवं शिलान्यास - वही इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 13 करोड़ 92 लाख 25 हजार रूपये की लागत के 17 निर्माण कार्यो का भूमिपूजन भी किया। इनमें -
§ इटावा माल मंे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत 141.72 लाख रूपये के लागत की इटावा माल से सिंगोट भिलखेड़ी मार्ग निर्माण 
§ केदारखेड़ी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत 74.47 लाख रूपये के लागत की केदारखेड़ी से सिंगोट भिलखेड़ी मार्ग निर्माण का 
§ कडोली में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत 64.77 लाख रूपये के लागत की होशंगाबाद खंडवा से कड़ोली रैयत निर्माण का
§ मांडला में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत 232.82 लाख रूपये के लागत की मांडला से करौली मार्ग निर्माण का
§ बड़गॉव में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजनान्तर्गत 252.03 लाख रूपये के लागत की खण्डवा आशापुर रोड़ से बड़गांव रोड निर्माण का।
§ चाडीदा में एकीकृत आदिवासी विकास योजनान्तर्गत 145.55 लाख रूपये के लागत की चाड़ीदा से दामजीपुरा पहुॅंचमार्ग शेष कार्य लम्बाई 2 कि.मी. निर्माण का
§ सुन्दरदेव में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान योजनान्तर्गत 29.33 लाख रूपये की लागत के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुन्दरदेव में 5 अतिरिक्त कक्षों एवं पेयजल, शौचालय व्यवस्था निर्माण का।
§ कोहदड़ में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान योजनान्तर्गत 28.71 लाख रूपये की लागत के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोहदड़ में 5 अतिरिक्त कक्षों एवं शौचालय व्यवस्था निर्माण का।
§ पटाजन में मुख्यमंत्री ग्राम हाट बाजार योजनान्तर्गत 50 लाख रूपये के लागत की हाट निर्माण का।
§ आशापुर में मुख्यमंत्री ग्राम हाट बाजार योजनान्तर्गत 50 लाख रूपये के लागत की हाट निर्माण का।
§ खालवा में मुख्यमंत्री ग्राम हाट बाजार योजनान्तर्गत 49.85 लाख रूपये के लागत की हाट निर्माण का।
§ मोहन्याभाम में मुख्यमंत्री ग्राम हाट बाजार योजनान्तर्गत 40 लाख रूपये के लागत की हाट निर्माण का।
§ बिलदु में मुख्यमंत्री ग्राम हाट बाजार योजनान्तर्गत 37 लाख रूपये के लागत की हाट निर्माण का।
§ आरूद में मुख्यमंत्री ग्राम हाट बाजार योजनान्तर्गत 37 लाख रूपये के लागत की।
§ घाटाखेडी में मुख्यमंत्री ग्राम हाट बाजार योजनान्तर्गत 49 लाख रूपये के लागत की हाट निर्माण का।
§ देशगॉंव में मुख्यमंत्री ग्राम हाट बाजार योजनान्तर्गत 49 लाख रूपये के लागत की हाट बाजार निर्माण का।
§ धनगॉंव में मुख्यमंत्री ग्राम हाट बाजार योजनान्तर्गत 49 लाख रूपये के लागत की हाट बाजार निर्माण का।
खण्डवा जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह को प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री विजय शाह, क्षेत्रीय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान, क्षेत्रीय विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने भी संबोधित किया।  समारोह का समापन खण्डवा नगर निगम की महापौर श्रीमती भावना शाह के द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।  समारोह में पंधाना विधायक योगिता नवलसिंह बोरकर, मंधाता विधायक श्री लोकेन्द्रसिंह तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजपालसिह तोमर सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, प्राासनिक अधिकारीगण, पत्रकारगण, स्थानीय नागरिकों के साथ ही साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल थे।  
  क्रमांक/94/2014/983/वर्मा



No comments:

Post a Comment