AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 28 June 2014

आवासीय विद्यालय और शिक्षक चयन की समान प्रक्रिया निर्धारण के लिये समिति गठित

आवासीय विद्यालय और शिक्षक चयन की समान प्रक्रिया निर्धारण के लिये समिति गठित

खण्डवा (28 जून, 2014) -  राज्य शासन ने प्रमुख सचिव आदिम-जाति कल्याण विभाग की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। यह समिति आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित आदर्श आवासीय विद्यालय एवं कन्या शिक्षा परिसरों, अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मॉडल स्कूल और सर्व शिक्षा अभियान द्वारा संचालित कस्तूरबा गाँधी शालाओं में शिक्षकों की चयन प्रक्रिया तथा कक्षा 6 एवं 9 में प्रवेश-प्रक्रिया एक समान रखे जाने के लिये प्रस्ताव तैयार करेगी।
समिति के सदस्यों में प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति कल्याण, प्रमुख सचिव श्रम, आयुक्त अनुसूचित जाति विकास, आयुक्त लोक शिक्षण और आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र शामिल हैं। आयुक्त आदिवासी विकास श्री उमाकान्त उमराव समिति के संयोजक होंगे। समिति आवासीय विद्यालयों में प्रवेश तथा इन विद्यालयों में शिक्षकों के चयन की एक समान प्रक्रिया निर्धारण के लिये अपने सुझाव 15 जुलाई तक देगी। 
क्रमांक/130/2014/1019/वर्मा

No comments:

Post a Comment