AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 26 June 2014

खण्डवा शहर में मोहल्ला रक्षा समितियो की बैठको का होगा आयोजन

खण्डवा शहर में मोहल्ला रक्षा समितियो की बैठको का होगा आयोजन
27 जून से लेकर 9 जुलाई तक आयोजित होगी विभिन्न बैठक
पुलीस अधीक्षक मनोज शर्मा ने दिए आयोजन के निर्देश

खण्डवा (26 जून, 2014) - खण्डवा शहर की सवेंदनषीलता को देखते हुए जनसहयोग के माध्यम से आपराधिक गतिविधियो पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक खण्डवा के निर्देष पर थाना कोतवाली एवं मोघटरोड़ क्षेत्रांतर्गत 27 जून से 09 जूलाई तक विभिन्न मोहल्लो में मोहल्ला रक्षा समितियो की बैठको का आयोजन किया जाना है। जिसके अनुसार -  
§ 27 जून को बड़ाबम, कहारवाडी, भगतसिंह चौक, गणेष तलाई, बेडियाव, कल्लनगंज, ईमलीपुरा, नवचण्डी, गाडी खाना एवं संजय नगर में मोहल्ला कमेटी की बैठक ली जावेगी। 
§ 29 जून को खडकपुरा, बजरंगचौक, सियाराम चौक, सुरजकुण्ड, जसवाडी, शनि मंदिर, हरीगंज, सेठीनगर, गुलषन नगर, दुबे कॉलोनी में बैठक आयोजित की जावेगी। 
§ 1 जूलाई को बुधवारा, गुरूवा मोहल्ला, घासपुरा/बांग्लादेष, माताचौक, बड़गांव, कुण्डलेष्वर वार्ड, परदेषीपुरा, लवकुषनगर, षिवाजी चौक, सिंघाड़ तलाई में मोहल्ला कमेटी की बैठक आयोजित की जावेगी। 
§ इसी प्रकार 03 जूलाई को रामगंज, सोलहखोली, लौहारीनाका, मालीपुरा, बमनगांव, शेरचौराहा, कसाईपुरा, रामेष्वर टेकड़ा, दुधतलाई और फकीर मोहल्ला में मोहल्ला समिति की बैठक आयोजित की जावेगी। 
§ 05 जूलाई को हरीगंज, जलेबी चौक, गुलमोहर कॉलोनी, भण्डारिया, हापला, जाट मोहल्ला, षिवाजी चौक, आनंद नगर, खानषाहवली, बंगाली कॉलोनी में मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। 
§ 07 जुलाई को सराफा, कंजर मोहल्ला, सलुजा कॉलोनी, सेल्स टेक्स कॉलोनी, दीपला, मेन अस्पताल पड़ावा, उंट कुआं, दीनदयालपुरम, रमा कॉलोनी, छोटा आवार में मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। 
§ 09 जुलाई को धोबी गली, बस स्टेण्ड, बड़ा कब्रस्तान रोड़, कोडिया हनुमान, काल्जा खेडी, मानसिंह तिराहा, ब्राहम्णपुरी, शास्त्री नगर, लालचौकी और पदमकुण्ड वार्ड में मीटिंग का आयोजन किया जावेगा। उक्त मोहल्ला समितियो की मीटिंग बीट प्रभारीयो द्वारा ली जावेगी तथा इसका पर्यवेक्षण नगर पुलिस अधीक्षक एवं नगर निरीक्षको के द्वारा किया जावेगा। 
  मोहल्ले के गणमान्य नागरिको से अनुरोध है कि, मीटिंग में उपस्थित होकर अपने मोहल्ले से संबंधित समस्याओ को बीट प्रभारीयो को अवगत करायेगें, जिससे उनकी समस्याओ का निराकरण किया जाकर मोहल्ले में आपराधिक गतिविधियो पर नियंत्रण करके शांति एवं सुव्यवस्था स्थापित की जा सकेगी। मीटिंग का समय सायंकाल 06.00 बजे से 08.00 बजे तक का रखा जाएगा। 
क्रमांक/117/2014/1006/वर्मा

No comments:

Post a Comment