AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 16 June 2014

बाल सुरक्षा योजना का आयोजन 24 जून को


बाल सुरक्षा योजना का आयोजन 24 जून को

खण्डवा (16 जून,2014) - डॉं. आर.सी.पनिका मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी खंडवा द्वारा बताया गया की दिनांक 24 जून से बाल सुरक्षा माह का आयोजन जिले में किया जाएगा। जो दिनांक 25 जुलाई तक आयोजित किया जावेगा। इस अभियान में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आंगनवाड़ी केन्द्रो में 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटाामिन - ए का घोल पिलाया जाएगा। 01 वर्ष से 05 वर्ष तक के बच्चों को कृमिनाशक एलबेन्डॉजॉल का घोल पिलाया जावेगा तथा 06 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों का आयरन फोलिक एसिड टेबलेट बाटी जाएगी तथा साथ ही साथ समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों पर टीकाकरण भी किया जाएगा। समस्त जनता से अपील है कि समस्त 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को अभियान के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्रों में ले जाकर लाभान्वित करें।
जिले में इस अभियान में कुल 09 माह से 05 वर्ष तक के 152682 बच्चों को लाभान्वित किया जावेगा। उक्त अभियान हेतु ब्लॉंकस्तर पर समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
क्रमांक/83/2014/972/वर्मा

No comments:

Post a Comment