AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 23 June 2014

स्वान कनेक्टिविटी के लिये पायलट डिस्ट्रिक्ट बना खण्डवा.....


स्वान कनेक्टिविटी के लिये पायलट डिस्ट्रिक्ट बना खण्डवा.....

खण्डवा (23 जून, 2014) -  सूचना प्रोद्वयोगिकी विभाग मध्यप्रदेश द्वारा खण्डवा जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों में स्वान कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिये खण्डवा को पायलट डिस्ट्रिक्ट घोषित किया गया है। इस परियोजना के क्रियान्वयन के संबंध में खण्डवा पहॅुचे टीम लीडर एमपीएसईडीसी, दीपक वर्मा, ने टी.एल. बैठक के दौरान कलेक्टर तथा समस्त कार्यालय प्रमुखों को परियोजना से अवगत कराया। ई-गवर्नेंस टीम को इसका नोडल बनाया गया। उन्होंने बताया कि जिले में स्वान कनेक्टिविटी के लिए ई-गवर्नेस टीम को इसका नोडल बनाया गया है। वही श्री वर्मा द्वारा बताया गया कि प्रत्येक आहरण एवं संवितरण अधिकारी को निर्धारित समयावधि में स्वान नेटवर्क पर जोडा जायेगा, जिसके लिये डाटाबेस तैयार किया गया है। 
क्रमांक/107/2014/996/वर्मा

No comments:

Post a Comment