AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 23 June 2014

कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने पॉच शालाओं का किया आकस्मिक निरीक्षण

कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने पॉच शालाओं का किया आकस्मिक निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित होने पर पॉंच शिक्षको के एक दिन का वेतन काटने और छः शिक्षको को शोकाज नोटिस जारी करने के दिए आदेश

रतागढ़, जूनापानी, रूधी, और गिट्टीखदान स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं पर पहॅुंची थी कलेक्टर

खण्डवा (23 जून, 2014) - सोमवार को कलेक्टर श्रीमती षिल्पा गुप्ता, ने दोपहर को आकस्मिक रूप से हरसूद रोड की पॉच शालाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वह शासकीय प्राथमिक शाला रतागढ़, शासकीय प्राथमिक शाला जूनापानी, शासकीय प्राथमिक शाला रूधी, शासकीय माध्यमिक शाला रूधी, और शासकीय प्राथमिक शाला गिट्टीखदान पहॅंुची। जहॉं पर उन्होंने शालाओं का निरीक्षण करने के साथ ही छात्र-छात्राओं प्रश्न भी पूछे। निरीक्षण के दौरान शाला में बिना अनुमति अनुपस्थित रहने वाले पॉंच शिक्षकों को जहॉं नोटिस जारी करते हुए, एक दिन के वेतन काटने के निर्देश कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने दिए।  वही शाला में होते हुए शिक्षण कार्य में लापरवाही करने वाले शिक्षकों को भी शोकाज नोटिस जारी करने के आदेश डी.पी.सी. पी.एस. सोलंकी को उन्होंने दिए।-
शास. प्राथमिक शाला रतागढ:- आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम कलेक्टर श्रीमती गुप्ता शासकीय प्राथमिक शाला रतागढ़ पहॅंुची। जहॉं पर शाला में कार्यरत दो षिक्षिकाओं में से श्रीमती माग्रेट षिंगले बगैर अवकाष स्वीकृति के अनुपस्थित पायी गई। एवं शाला का संचालन दूसरी षिक्षिका द्वारा किया जाना पाया गया। शाला मे दर्ज 45 बच्चों में से महज 25 बच्चे उपस्थित पाये गये। जिस पर अनुपस्थिति षिक्षिका को नोटीस जारी करते हुए एक दिवस का वेतन काटने के निर्देष कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने दिए।
शास. प्राथमिक शाला जूनापनी  -  इसके बाद अपने औचक निरीक्षण में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता शासकीय प्राथमिक शाला जूनापानी पहॅुची। जहॉं पर शाला में कार्यरत 03 षिक्षिकों में से एक षिक्षिका श्रीमती आषा जोषी बगैर अवकाष स्वीकृत के विद्यालय छोडकर जा चुकी पाई गई। शेष दो षिक्षिकाएं अध्यापन कार्य कर रही थी। इस दौरान शाला में दर्ज 70 में से 49 बच्चे उपस्थित पाये गये। इस पर कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने अनुपस्थिति षिक्षिका को नोटीस जारी करते हुए एक दिवस का वेतन काटने के निर्देष दिये।
शास.माध्यमिक शाला रूधी -  जूनापानी के बाद कलेक्टर श्रीमती गुप्ता शासकीय माध्यमिक शाला रूधी पहॅुंची। जहॉ पर निरीक्षण के दौरान शाला में कार्यरत दोनो षिक्षक उपस्थित पाये गये। शाला में 88 बच्चो ंमे से 10 बच्चे उपस्थित पाये गये तथा निरीक्षण के दौरान दोनों षिक्षक अध्यापन कार्य न करते हुए कार्यालीन कार्य करते हुए पाये गये। बच्चों की उपस्थित अत्यंत कम होने पर  कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने नाराजगी जाहिर करते हुए। दोनों षिक्षकों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देष दिये ।
शास.प्राथमिक शाला रूधी - शासकीय माध्यमिक शाला रूधी के बाद श्रीमती गुप्ता शासकीय प्राथमिक शाला रूधी पहॅुंची। जहॉं पर शाला में कार्यरत् चार शिक्षिकाओं में। श्रीमती शैलिना एक्का  संकुल प्राचार्य से अवकाष स्वीकृत करवाये बिना विद्यालय से अनुपस्थित पायी गई। वही प्रभारी षिक्षिका श्रीमती सरोजबाला दीक्षित द्वारा बच्चो की शाला से छूटटी सांय 4 बजे कर दी गई। जिस पर कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने डी.पी.सी. श्री सोलंकी को सभी षिक्षिकाओं के विरूद्ध कारण बताओं सूचना पत्र एवं अनुपस्थित षिक्षिका का एक दिवस का वेतन काटने के निर्देष दिये।
शास. प्राथ0षाला गिट्टीखदान - औचक निरीक्षण के दौरान अंत में कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता शासकीय प्राथमिक शाला गिट्टीखदान पहॅुंची। जहॉं पर शाला में सांय 4ः15 बजे ही बच्चों की छूट्टी की जा चुकी थी। दो षिक्षिकाएं श्रीमती लक्ष्मी घोटे एवं श्रीमती संगीता बलराये विद्यालय छोडकर जा चुकी थी। इन्हें समय पूर्व शाला छोडने हेतु एक दिवस को वेतन काटने एवं प्राधान पाठिका श्रीमती रीजवाना बैगम व सुश्री प्रतिबाला तिरोले को समय पूर्व शाला छोडने के लिए कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देष उन्होंने दिए।  
क्रमांक/105/2014/994/वर्मा

No comments:

Post a Comment