AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 24 June 2014

सहकारी निर्वाचन के लिये म.प्र में बने देश के प्रथम वेब पोर्टल का लोकार्पण

सहकारी निर्वाचन के लिये म.प्र में बने देश के प्रथम वेब पोर्टल का लोकार्पण

खण्डवा (24 जून, 2014) - सहकारी निर्वाचन को स्वतंत्र निष्पक्ष और पार्दशी बनाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रयास विभाग द्वारा किए जा रहे है। इसी के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी कार्यालय द्वारा वेब पोर्टल ीजजचरू//उचेब.उच.दपब.पद/ममसमबजपवद/कमंिनसज.ीजउ तैयार किया गया है। जिसका की लोकार्पण प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने किया। इस वेब पोर्टल के जरिये नागरिक सहकारी संस्थाओं की सदस्यता सूची और निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि वैद्यनाथन समिति की अनुशंसाओं के अनुसरण के लिये सहकारी निर्वाचन प्राधिकार का गठन गत वर्ष किया गया है। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रियाओं के सुचारु क्रियान्वयन की दिशा में किये गये प्रयासों को भी सराहा। श्री भार्गव ने कहा कि सिर्फ एक वर्ष की अवधि में ही करीब 1700 सहकारी संस्था का निर्वाचन करवाया जा चुका है, जो महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
निर्वाचन के लिए वेब पोर्टल तैयार करने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य - निर्वाचन प्राधिकारी श्री प्रभात पाराशर ने बताया कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जहाँ सहकारिता निर्वाचन के लिये वेब पोर्टल तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि सहकारी संस्थाओं के सुचारु निर्वाचन के लिये सदस्यों को परिचय-पत्र प्रदान किये जायेंगे। इस व्यवस्था से सुचारु मतदान में मदद मिलेगी। श्री पाराशर ने कहा कि सहकारी निर्वाचन प्रक्रिया में सहयोग नहीं करने वाली संस्थाओं के विरुद्ध अर्थ दण्ड का प्रावधान भी प्रस्तावित है। 
क्रमांक/111/2014/1000/वर्मा

No comments:

Post a Comment