AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 27 June 2014

तीन इंच वर्षा होने के पष्चात ही बोनी आरंभ करें किसान भाई

तीन इंच वर्षा होने के पष्चात ही बोनी आरंभ करें किसान भाई

खण्डवा (27 जून, 2014) - मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना अनुसार माह जुलाई में मानसून आने की उम्मीद है, अतः कृषक अपनीे खेतों की सम्पूर्ण तैयारी करें। संभावित मानसून के आने को लेकर जिले के किसान भाईयों के लिए उपसंचालक कृषि कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई है। जिसमें - 
§ तीन इंच वर्षा होने के पष्चात ही बोनी आरंभ करें ।
§ सोयाबीन बीज की बुआई करने वाले कृषक शीध्र पकने वाली सोयाबीन जाति जैसे-जे.एस.-9560, जे.एस.-9305 का बीज बोये तथा संकर ज्वार, संकर मक्का अन्तरवर्तीय फसल पद्धति अपनाये एवं रिज फरो से बोआई करवाये तथा बीज दर 25 प्रतिषत बढ़ाकर बोये ।
§ संस्थाएं जैसे एन.एस.सी., एच.आई.एल. की बीज दर पृथक-पृथक है, ऐसी स्थिति में विक्रेताआं से बीज क्रय करते समय पक्का बिल अवष्य लेवें ।
§ निजी विक्रेताओं से बीज, उर्वरक तथा पौध संरक्षण औषधी क्रय करते समय पक्का बिल अवष्य लेवें ।
§ सहकारी समितियों में भण्डारित कल्चर, जिंक सल्फेट आदि का उपयोग अवष्य करें ।
क्रमांक/124/2014/1013/वर्मा

No comments:

Post a Comment