AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 11 June 2014

जनअभियान परिषद कि बैठक सम्पन्न

जनअभियान परिषद कि बैठक सम्पन्न
स्कूल चले अभियान के अंतर्गत 40 नवांकुर के प्रतिनिधियों ने एक-एक गॉव लिया गोद 


खण्डवा (11 जून, 2014) -  म.प्र. जन अभियान परिषद् जिला खण्डवा द्वारा दिनांक 11 जून, 2014 को जिला पंचायत सभागृह खण्डवा में बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में नवांकुर योजनांतर्गत चयनित स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, सृजन योजना अंतर्गत खेल-कूद, सांस्कृतिक व साहित्यिक गतिविधियों के माध्यम से चिन्हांकित व्यक्ति, सामाजिक एवं व्यवसायिक संगठन के प्रतिनिधि, कोचिंग संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि सम्मिलित हुये। जिला समन्वयक श्री सचिन शिम्पी द्वारा बताया गया कि इस संबंध मंे माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार इस वर्ष स्कूल चलें हम अभियान को म.प्र. जन अभियान परिषद् के सहयोग से व्यापक जन आंदोलन के रूप में कार्य किया जाना है। 
  जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.के. उपाध्याय द्वारा स्कूल चलें हम अभियान के अंतर्गत बच्चों के स्कूल में नामांकन कराने, स्कूल आने के लिये प्रेरित करने एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य 40 नवांकुर के प्रतिनिधियों को एक गांव गोद लेकर कार्य करने के लिये कहा गया। एवं बताया गया कि पूरे प्रदेश में लगभग पॉच लाख प्रेरकों (मोटीवेटर्स) को इस अभियान से जोड़ा जाना है। इनकी भूमिका एवं पंजीकरण की व्यवस्था आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। इसी सत्र को आगे बढ़ाते हुये जिला परियोजना अधिकारी श्री सोलंकी जी द्वारा स्कूल चलें अभियान के बारे में और अधिक जानकारी दी गई। बैठक में म.प्र. अभियान परिषद् के संभागीय समन्वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय जी द्वारा नवांकुर संस्थाओं/ प्रस्फुटन/स्पदंन ग्रामों में रैली/प्रदर्शनी, नगर विकास प्रस्फुटन समिति के माध्यम से रैली/प्रदर्शनी, नवांकुर संस्थाओं के माध्यम से रैली/प्रदर्शनी, अन्य स्वैच्छिक संगठनों/समितियों/धार्मिक उत्सव समितियों/स्वयं सहायता समूह के माध्यम से प्रचार-प्रसार, बैठक/चौपाल, सांस्कृतिक/धार्मिक कार्यक्रम, खेल-कूद गतिविधियॉं, सामाजिक मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सअप एम, एस.एम.एस. आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार, प्रस्फुटन समितियों की बैठक, हाट-बाजार/स्थानीय बाजार आदि में प्रचार-प्रसार आदि गतिविधियॉं करने के लिये निर्देशित किया गया। 
 एवं जिला समन्वयक श्री सचिन शिम्पी द्वारा स्कूल चलें अभियान एवं आगामी माह मंे हरियाली महोत्सव के अंतर्गत स्वयंसेवी संस्थाओं एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के प्रतिनिधियों को पौधारोपण करने हेतु जानकारी दीगई।
क्रमांक/60/2014/949/वर्मा

No comments:

Post a Comment