AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 20 June 2014

जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
वर्ष 2014 - 15 के लिए जिला साख योजना का किया गया विमोचन



खण्डवा (20, जून 2014) - आज शुक्रवार को 20 जून को कलेक्टर श्रीमती षिल्पा गुप्ता की अध्यक्षता में अग्रणी जिला प्रबंधक टी.ए.खान द्वारा जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक का कलेक्ट्रेट सभागृह में आयोजन किया गया बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड एम.वी. पाटिल द्वारा बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक प्रबंधक अंचल के उप आंचलिक प्रबंधक एस.वी.राय सहित जिले के सभी बैंकों के जिला समन्वयक एवं शासकीय विभागों के अधिकारी उपस्थिति थे।
बैठक में जिले की वार्षिक साख योजना वर्ष 2013-14 की समीक्षा की गई इस योजना में जिले में कुल 1035 करोड़ के ऋण वितरण का लक्ष्य दिया गया था। इसके विरूद्ध जिले का मुख्य व्यवसाय कृषि होने के कारण इस क्षेत्र में 927 करोड़ का ऋण वितरण किया गया है जो कि कुल उपलब्धि का 85 प्रतिषत है। 
शासकीय ऋण योजनाओं में भी बैंकों द्वारा शत्- प्रतिषत लक्ष्य की प्राप्ति की गई है। इस अवसर पर वर्ष 2014-15 हेतु जिला साख योजना का विमोचन माननीय कलेक्टर महोदया द्वारा किया गया। इस वर्ष साख योजना में लक्ष्य 1424 करोड़ रूपये रखा गया है इसमें कृषि हेतु लक्ष्य रूपये 1248 करोड़, उद्योग हेतु रूपये 93 करोड़, अन्य प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों हेतु रूपये 83 करोड़ रखा गया है जिले के आर्थिक विकास हेतु जिले की 20 बैंके अपनी कुल 116 शाखाओं के माध्यम से पूर्ण समर्पण के साथ कार्य कर रही है। वित्तीय समावेषन के अंतर्गत दूरस्थ ग्रामों में भी बैंकिंग सेवायें प्रदान की जा रही है।
क्रमांक/102/2014/991/वर्मा

No comments:

Post a Comment