AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 27 June 2014

कौशल उन्नयन प्रशिक्षण का आयोजन 30 जून से आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 जून

कौशल उन्नयन प्रशिक्षण का आयोजन 30 जून से
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 जून 

खण्डवा (27 जून, 2014) - जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र खण्डवा के संयुक्त प्रायोजन में तथा उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश के आयोजन में चार सप्ताह का स्वयं का उद्यम स्थापित करने के लिए उद्यमिता विकास प्रशिक्षण 30 जून से खंडवा में प्रारंभ किया जा रहा है। इसमे शामिल होने वाले इच्छुक आवेदक 29 जून तक उद्यमिता विकास केन्द्र कार्यालय में जमा कर सकते है। 
प्रशिक्षण में सम्मिलित होने हेतु योग्यता - 
§ सामान्य वर्ग के युवाओं के लिए हायर सेकेण्ड्री उत्तीर्ण अथवा समकक्ष होना चाहिए।
§ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के युवाओं के लिए 8वीं उत्तीर्ण अथवा समकक्ष होना चाहिए।

§ आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
§ बैंक से डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।
प्राथमिकता -
§ जिले के उद्यमियों को प्राथमिकता
§ स्वयं की मार्जिनमनी लगाने वाले को प्राथमिकता
§ प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम , मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के हितग्राहियों को प्रशिक्षण में प्राथमिकता
क्रमांक/128/2014/1017/वर्मा

No comments:

Post a Comment