AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 23 June 2014

अजजा के प्रतिभागियों से सिविल सेवा परीक्षा कोचिंग के लिए आवेदन आमंत्रित

अजजा के प्रतिभागियों से सिविल सेवा परीक्षा कोचिंग के लिए आवेदन आमंत्रित

खण्डवा (23 जून, 2014) - मध्यप्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रतिभागियों को संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा वर्ष 2015 में सम्मिलित होने के लिए नई दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों से निरूशुल्क कोचिंग/निरूशुल्क आवासीय व्यवस्था के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवायी जायेगी। यह सहायता आदिम-जाति कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध करवायी जायेगी।
अनुसूचित जनजाति वर्ग के ऐसे प्रतिभागी इसके लिए पात्र होंगे, जिन्होंने विगत तीन वर्ष में राज्य लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा अथवा राज्य न्यायिक सेवा (सिविल जज) की प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। ऐसे प्रतिभागी जिन्होंने राष्ट्रीय परीक्षा ळ।ज्म्/ब्।ज् में न्यूनतम 70 प्रतिशत पर्सेन्टाइल से सफलता प्राप्त की है, वे भी पात्र होंगे। पारिवारिक वार्षिक आय सीमा 5 लाख रुपये तक है। प्रतिभागी की आयु एक जनवरी 2015 को 32 वर्ष से कम होना चाहिए।
कोचिंग सुविधा- नई दिल्ली स्थित चयनित कोचिंग संस्थाओं बाजीराव एण्ड रवि, अल्टरनेटिव लर्निग सिस्टमश, दृष्टि द विजन, निर्माण और कैरियर प्लस में अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम के लिये कोचिंग संस्था का चयन प्रतिभागी स्वयं करेंगे।
आवेदन प्रक्रिया- इच्छुक प्रतियोगी आवेदन-पत्र में छायाचित्र/पता (दूरभाष क्रमांक, ई-मेल एड्रेस सहित) जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र एवं पात्रता परीक्षा में सफल होने का प्रमाण छायाप्रति सहित आवेदन-पत्र जिले के कलेक्टर अथवा सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास/ जिला संयोजक आदिवासी विकास को 20 जुलाई 2014 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
सौ से अधिक आवेदकों के पात्र होने की स्थिति में जिले में आवेदन-पत्र प्राप्त होने के क्रम में संकलित सूची तैयार कर चयन किया जायेगा। चयनित आवेदकों को कोचिंग संस्था में प्रवेश लेने के बाद योजनानुसार वित्तीय सहायता आधार अनेबेल्ड बैंक खाते के माध्यम से संबंधित जिले द्वारा भुगतान की जायेगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2014 है। आवेदन-पत्र विभागीय पोर्टल www-tribalportal-mp-nic-in  पर उपलब्ध है।
क्रमांक/103/2014/992/वर्मा

No comments:

Post a Comment