AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 27 June 2014

प्रेरणा अभियान के अन्तर्गत जिले में 30 नसबंदी षिविरों का आयोजन

प्रेरणा अभियान के अन्तर्गत जिले में 30
नसबंदी षिविरों का आयोजन



खण्डवा (27 जून, 2014) - 24 जून से 24 जुलाई तक प्रेरणा अभियान के तहत् जनसंख्या स्थिरता माह के रूप में मनाया जा रहा है । ‘प्रेरणा अभियान‘‘ परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में अधीनस्थ स्वास्थ्य संथाओं में 30 महिला/पुरूष नसबंदी षिविर माह जुलाई  में आयोजित किये जा रहे है । जनता के मध्य प्रभावी प्रचार-प्रसार कर नसबंदी षिविर में अधिक से अधिक हितग्राहियों को नसबंदी के लिए भेजने हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आषा व स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा व्यापक प्रचार कर योग्य लक्ष्य दम्पति से सम्पर्क करेगे । नसबंदी षिविरों में इन्दौर के सर्जन डॉ. ललित मोहन पंत, डॉ. कंसल, डॉ. महाणिक व्दारा नसबंदी ऑपरेषन किये जायेगे । दिनांक 2, 18, 23 जुलाई को सुलगांव, मून्दी पुनासा में, दिनांक 4, 16, 30 जुलाई को खालवा, हरसूद, सिंगोट में, दिनांक 7,14, 21 28 जुलाई को खण्डवा, छैगांवमाखन, पंधाना स्वास्थ्य संस्थाओं पर नसबंदी की जायेगी । 
नसबंदी कराने वाले हितग्राही पुरूष को 1100 रू. व प्रेरक को 200 रू. तथा महिला नसबंदी हितग्राही को 600 रू. व प्रेरक को 150 रू. नगद दिये जावेगंे । 
प्रेरणा अभियान के तहत् जनसंख्या स्थिरता माह 24 जून से 24 जुलाई तक मनाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत दिनांक 26 जून 2014 को जावर में विकास खण्डवा के ग्रामीण क्षेत्र की आषा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर प्रेरणा अभियान के तहत् जानकारी देते हुए बताया गया किं अपने कार्य क्षेत्र में योग्य लक्ष्य दम्पत्ति का सर्वे कर उन्हें परिवार नियोजन के अस्थायी व अस्थायी साधनों की उपयोगिता व छोटे परिवार के महत्व को समझाते हुए उन्हें प्रेरित कर नसबंदी के लिए लाना है । जो हितग्राही परिवार नियोजन के अस्थायी साधन जैसे निरोध, ओरल पिल्स, कॉपर-टी का उपयोग करना चाहते उन्हें 
वह उपलब्ध कराया जा रहा है । बच्चों में अन्तराल रखें एवं अपने को सुखी व जीवन को सुनहरा बनाये । बैठक में जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. बी.एल. अहिरवाल , जिला मीडिया अधिकारी व्ही.एस. मण्डलोई, डीपीएचएनओ श्रीमती अनिता सुक्ला, जावर के बी.ई.ई. लीला माण्डलेकर व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।  
क्रमांक/129/2014/1018/वर्मा

No comments:

Post a Comment