AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 6 June 2014

आशापुर में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 192 नवयुगल जुड़े परिणय सूत्र में

आशापुर में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 192 नवयुगल जुड़े परिणय सूत्र में
मंत्री श्री कंुवर विजय शाह समेत कलेक्टर एवं महापौर ने भी दी मंगल शुभकामनाएॅं
साथ ही 34 लाख से अधिक के निर्माण कार्यो का किया भूमिपूजन





खण्डवा (06 जून, 2014 ) - मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत खालवा विकासखण्ड के आशापुर में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें 192 नव जोड़े सम्पूर्ण विधि-विधान से दामपत्य सूत्र में बधे। जिन्हें प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री कुंवर विजय शाह के साथ ही खण्डवा शहर कि महापोर भावना शाह एवं कलेक्टर शिल्पा गुप्ता ने भी मंगल शुभकामनाएॅं दी। सामूहिक विवाह सम्मेलन में जहॉं 187 हिन्दु जोड़ो कि विधि-विधान पूर्वक विवाह कराया गया, वही 5 मुस्लिम नवयुगल का निकाह पढ़वाकर परिणय सूत्र में बंधे।
सामूहिक विवाह सम्मेलन के शुभ अवसर पर दामपत्य सूत्र में बंधने जा रहे, नवदामपत्तियों को शुभाशीष देते हुए, मंत्री श्री शाह ने सभी नववधुओं को सास की ऑंखों में अपनी मॉं को और सभी सासों को बहु कि ऑंखांे में अपनी बेटी को निहारने कि बात कही। उन्होने कहा कि बेटी संसार रचती है। ऐसी ही बेटीयों के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने विविध योजनाएॅं चलाई है। अब बेटी बोझ नहीं विकास कि परिचायक है।
दी गई यह सामग्री - सामाजिक न्याय विभाग द्वारा आशापुर में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में दाम्पत्य सूत्र में बंधने वाले 192 नवदम्पत्तियों को प्रशासन द्वारा 30 नग सामान दिया गया। जिसमें पीतल की गणेश जी कि मूर्ति, हाकिन्स का प्रेशर कुकर, स्टील थाली, स्टील घड़ा सेट, लोटा स्टील, स्टील गिलास, स्टील कटोरी, स्टील तगारी, स्टील दीपक, स्टील चम्मच, गैस कनेक्शन मय चूल्हा, टेबल फेन, पलंग, गादी, रजाई, तकिया, चादर, साड़ी, ब्लाउज, पेटीकोट, दुपटटा, मंगलसूत्र, बिछिया जोड़, श्रृंगार की समस्त सामग्री का किट शामिल थी।
34 लाख से अधिक के कार्यो का किया भूमिपूजन - सामूहिक विवाह सम्मेलन के अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री कुंवर विजय शाह ने परर्फोमेन्स योजना के अंतर्गत 34 लाख से अधिक के कार्यो का भूमिपूजन भी किया। जिसमें 8 लाख कि लागत का बाउन्ड्रीबाल निर्माण, 19 लाख 16 हजार रूपये कि लागत कि 12 दुकानों और 7 लाख 50 हजार रूपये कि लागत से कार्यालय जीणोधार का कार्य शामिल है।
इस अवसर पर विकासखण्ड खालवा कि जनपद अध्यक्ष बिंदा बाई, उपाध्यक्ष तेजराम यादव, समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।


क्रमांक/25/2014/914/वर्मा

No comments:

Post a Comment