AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 6 June 2014

सीईओ जिला पंचायत ने खालवा क्षेत्र कि ग्राम पंचायतों का किया दौरा प्रगतिरत् निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण,

सीईओ जिला पंचायत ने खालवा क्षेत्र कि ग्राम पंचायतों का किया दौरा
प्रगतिरत् निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण,

डाभिया पंचायत सचिव को कार्यो में सुधार लाने की चेतावनी दिए सख्त निर्देश

खण्डवा (06 जून, 2014 ) - मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अमित तोमर ने शुक्रवार को खालवा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रोशनी, अम्बाडा, डाभिया, चैनपुरा आदि का भ्रमण कर मनरेगा अंतर्गत किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत रोशनी में राजीव गांधी सेवा केन्द्र व एकलव्य छात्रावास का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत में पानी की अत्यधिक समस्या होने के कारण संबंधित उपयंत्री को ग्राम पंचायत में स्थल चयन कर त्वरित रूप से तालाब का एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिये गये। 
  अम्बाडा ग्राम पंचायत में मनरेगा अंतर्गत निर्माणाधीन खेत सड़क का निरीक्षण कर 15 दिवस के अंदर सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। डाभिया ग्राम पंचायत में मनरेगा योजनांतर्गत खर्चा कम होेने के कारण सचिव माखन पवार को चेतावनी दी गई एवं  मनरेगा अंतर्गत अधिक से अधिक कार्य प्रारंभ कर श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत चैनपुर सरकार में सीईओ जिला पंचायत द्वारा मनरेगा खेल मैदान व वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया गया। खेल मैदान में सीमेंट की बनी हुई कुर्सियां लगाने के निर्देश संबंधित उपयंत्री व खालवा के सहायक यंत्री को दिये गये। भ्रमण के दौरान सहायक यंत्री खालवा जयपालसिंह बिष्ट सीईओ जिला पंचायत के साथ उपस्थित रहे।
क्रमांक/27/2014/916/वर्मा

No comments:

Post a Comment