स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत सीईओ जिला पंचायत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
खण्डवा (06 जून, 2014 ) - स्कूल चलें हम अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय बैठक का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमित कुमार तोमर की अध्यक्षता एवं राज्य समन्वयक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल श्री रमेश पाटोदा, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी, बीआरसीसी, बीईओ एव ंबीएसी की उपस्थिति में संपन्न हुई। जिला स्तर, विकासखण्ड स्तर एवं शाला स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही, स्कूल चलें हम अभियान के चारों चरणों, 16 जून को प्रवेशोत्सव, जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवी संगठनों की भागीदारी तथा गतिविधि कैलेण्डर पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई, एवं जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक द्वारा निर्देश दिये गये, कि 6 से 14 आयु वर्ग से सभी बच्चों का वीईआर रजिस्टर में अद्यतन, विद्यालय में नामांकन, नियमित उपस्थिति एवं आयु के अनुरूप दक्षता देने का कार्य किया जाना है। जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर 11 से 13 जून 2014 के मध्य में रैलीयों, मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। पूरे जिले के प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में समस्त ग्राम स्तर के शासकीय अमलें के द्वारा 13 और 14 जून 2014 को एक साथ घर-घर जाकर पालकों को बच्चों को स्कूल में भेजने के लिये प्रेरित किया जायेगा।
क्रमांक/28/2014/917/वर्मा
No comments:
Post a Comment