ई-पंचायत परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तर तक की टेस्टिंग सम्पन्न
खण्डवा (07 जून, 2014 ) - जिले में ई-गवर्नेंस अन्तर्गत ई-पंचायत परियोजना की तैयारियां जोरो पर हैं, भोपाल से आये पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कंसल्टेंट श्री शेखर कुमार एवं टीम द्वारा खण्डवा में स्वान नेटवर्क पर जनपद स्तर तक की टेस्टिंग सफलतापूर्वक सम्पन्न की। जिसके अन्तर्गत स्वान पॉप कक्ष से जिला पंचायत खण्डवा, जनपद पंचायत खण्डवा, जनपद पुनासा, किल्लौद, हरसूद, पंधाना, खालवा, छैंगांवमाखन को टेण्डबर्ग मूवी सॉप्टवेयर पर जोडकर टेस्टिंग की जाकर रिपोर्ट जनरेट की गई।
उल्लेखित है कि मध्यप्रदेश स्टेट वार्डड एरिया नेटवर्क (स्वान) जनपद स्तर तक प्रत्येक ब्लॉक तहसील को जिला मुख्यालय से शासकीय नेटवर्क से जोडता है। इसी क्रम में जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत भी इस नेटवर्क पर बीएसएनएल के माध्यम से जुडने जा रही है। ई-प्ंाचायत कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों में इन्स्टॉलेशन का कार्य भी जारी है। जनपद स्तर तक स्वान के बेहतर प्रदर्शन के बाद अब निचले स्तर पर ग्राम पंचायतों में स्वान नेटवर्क पर कार्य किया जावेगा।
क्रमांक/29/2014/918/वर्मा
No comments:
Post a Comment