खेल युवा और कल्याण विभाग द्वारा संचालित खेल प्रषिक्षण षिविर के निरिक्षण दौरान प्रतिभावान छात्र/छा़़़त्राओं को टी-षर्ट वितरित की।
खण्डवा (07 जून, 2014 ) - खेल युवा और कल्याण मध्यप्रदेष शासन द्वारा दिनांक 05.05.14 से 8.06.14 तक एक माह का ग्रीष्मकालीन प्रषिक्षण षिविर आयोजित किया जा रहा है जिसका उदे्ष्य स्वस्थ्य शरीर ही स्वस्थ्य मन का बीज होता है। इस कहावत को चित्रार्थ सबित करने के लिए छात्र/छात्राओं का शारीरिक और बौद्धिक विकास करने के लिए प्रषिक्षक पी.के.चावडा,नर्मदाप्रसाद चौहान के द्वारा गहन प्रषिक्षण प्रदान किया गया इस अवसर पर भारतीय खेल प्रधिकरण के ताईकंडो कोच श्री सोमेष एवं संस्था के प्रधानाचार्य श्री वासुदेव पंवार तथा खेल विभाग के प्रतिनिधि के रूप में श्री चेतन गौहर उपस्थित थे। उनके द्वारा सभी खिलाडियों को बधाई प्रेषित करते हुए टी-षर्ट प्रदान की गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
क्रमांक/30/2014/919/वर्मा
No comments:
Post a Comment