जनता कि सेवा हमारी जवाबदारी - मंत्री श्री शाह
27 जून को खाद्य सुरक्षा पर्व के अंतर्गत जनपद स्तर पर होने वाले सम्मेलनों का हो प्रभावी आयोजन
समीक्षा बैठक में मंत्री श्री शाह ने दिए निर्देश
साथ ही कार्यपालन यंत्री लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी को पेयजल व्यवस्था दुरूस्त करने के दिए स्पष्ट निर्देश
19 जून को गुलई में होगा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारांभ तैयारी पूर्ण करने के सी.एम.एच.ओ. को भी दिए आदेश
नापतौल विभाग के अधिकारियों को दिलाया जाएगा प्रशिक्षण
खण्डवा (07 जून, 2014 ) - जनता कि सेवा हमारी जवाबदारी है। शासन की जनहितकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सभी संबंधित अधिकारी प्रभावी ढंग से निष्ठा के साथ करें। शासन कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार कि कोताही बर्दाशत नही कि जाएगी। यह समस्त स्पष्ट निर्देश कलेक्टोरेट सभागृह में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान मध्यप्रदेश शासन में खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति मंत्री कुंवर विजय शाह ने दिए। बैठक में मंत्री श्री शाह ने खाद्य विभाग के द्वारा 9 जून से 27 जून तक आयोजित होने वाले खाद्य सुरक्षा पर्व के अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय सम्मेलन के प्रभावी आयोजन के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने आदेश देते हुए कहा है कि जिले के प्रत्येक पात्र नागरिक को शासन कि मंशानुरूप निर्धारित दर पर राशन मिले। इस दौरान खण्डवा शहर कि महापौर श्रीमती भावना शाह, कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर भी उपस्थित थे।
इसके साथ ही समीक्षा बैठक में खाद्य सुरक्षा पर्व कि तैयारियों कि समीक्षा करते हुए मंत्री श्री शाह ने समस्त संबंधित अधिकारियों को खाद्य सुरक्षा पर्व के अंतर्गत अभियान चलाकर घर-घर पहुॅंचकर समग्र का फार्म भराने, जिन पात्र नागरिकों के पास जाति प्रमाण पत्र नही है उनसे स्वप्रमाणित प्रमाण पत्र लेकर पर्ची वितरित करने के निर्देश दिए वही कलेक्टर श्रीमती गुप्ता को एक जिला अधिकारी से सतत् मॉनीटरिंग कराने के साथ ही इस सम्पूर्ण प्रक्रिया का क्रॉंस चेक कराने के आदेश दिए।
ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत् विभिन्न श्रेणीयों के हितग्राहियों को भी मिलेगा लाभ - समीक्षा बैठक में जानकारी देते हुए मंत्री श्री शाह ने बताया कि अब ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत् हाथठेला चालक तुलावटी, केशशिल्पी, ग्रामीण क्षेत्रों कि घरेलू कामकाजी महिलाएॅं, फेरीवालों, को भी सस्ता अनाज दिया जाएगा। जिस संदर्भ के आदेेश विभाग द्वारा 5 जून, को जारी कर दिए गए है। पूर्व में महज इस श्रेणी के शहरी क्षेत्र के रहवासीयों को ही इसके अंतर्गत पंजीकृत किया जा रहा था।
पेयजल व्यवस्था करे दुरूस्त - कलेक्ट्रेट सभागृह में आयोजित समीक्षा बैठक में मंत्री श्री शाह ने लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यो कि भी समीक्षा की। जिसमें उन्होंने कार्यपालनयंत्री लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी कि उदासीनता पूर्ण कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें सम्पूर्ण जिले में पेयजल व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए साथ ही कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता को पृथक से पी.एच.ई. विभाग कि विस्तृत समीक्षा करने के आदेश भी दिए।
19 जून, को गुलई में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का होगा शुभारंभ - बैठक में मंत्री कंुवर विजय शाह ने 19 जून, तक गुलई में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने कि तैयारी पूर्ण करने के निर्देश जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि 19 जून, को सम्पूर्ण तैयारी करने के साथ ही गुलई में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारंभ किया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य विभाग कि समीक्षा करते हुए मंत्री श्री शाह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सार्थक स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने विशेष निर्देश दिए। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि जिले में महज औपचारिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन न किया जाए। बल्कि प्रभावी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाए। जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी स्थानीय संसाधनों से किया जाए। ताकि अधिक से अधिक जिलेवासी इसका लाभ अर्जित कर सकें।
प्रशिक्षण शिविरों का करे आयोजन - समीक्षा बैठक में मंत्री श्री शाह ने कृषि विभाग के कार्यो कि समीक्षा करते हुए उपसंचालक कृषि को नवीन कृषि तकनीकों पर जिले के सभी विकासखण्डों में प्रशिक्षण शिविर एवं परिचर्चा आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि जिले के कृषकों को रूपापद्धति कि जानकारी भी दी जाए। साथ ही उन्होंने आने वाली फसलों के लिए बीज कि उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को दिए।
इसके साथ ही समीक्षा बैठक मंे केबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह ने -
§ प्रदेश के सभी नापतौल विभाग के संबंधित अधिकारियों को इलेक्ट्रानिक तौल कॉंटे कि चेकिंग के संदर्भ में विशेष प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए।
§ खण्डवा जिले में लगने वाली सभी हाट बाजारों में खुले में बिकने वाले खाद्य पद्वार्थो पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
§ मंत्री श्री शाह ने बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को बारिश के पूर्व वेयरहाउसों का निरीक्षण करने के आदेश दिए।
§ वही वन ग्रामों में संचालक राशन कि दुकानों को सर्वेसुविधा युक्त बनाने के भी निर्देश दिए।
इन बिन्दुओं पर भी कि समीक्षा - बैठक में मंत्री श्री शाह ने -
§ आगामी फसल हेतु खाद् एवं बीज की उपलब्धता/वितरण की कार्य योजना की भी समीक्षा की।
§ जिले में पी.डी.एस. (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) अंतर्गत खाद्यान्न की आवंटन एवं वितरण की भी समीक्षा की।
§ पी.डी.एस. (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) अंतर्गत जिले में प्राप्त शिकायते एवं उनके निराकरण की भी समीक्षा की।
§ उपार्जन हेतु जिले का प्राप्त लक्ष्य एवं भण्डारण की भी समीक्षा की।
§ पी.डी.एस.(सार्वजनिक वितरण प्रणाली) अंतर्गत जिले में सचालित दुकानों के निरिक्षण एवं की गई कार्यवाही की भी समीक्षा की।
§ जिले में घॉसलेट (कैरोसिन) हेतु प्राप्त आवंटन वितरण की डीलरवार (ऐजेन्ट) कि भी समीक्षा की।
§ नगर निगम खण्डवा के विकास कार्यो की एवं नर्मदा जल की भी समीक्षा की।
§ लोक स्वास्थ्य यॉंत्रिकी विभाग अंतर्गत पेयजल की भी समीक्षा की।
क्रमांक/34/2014/923/वर्मा
No comments:
Post a Comment