कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने शुक्रवार को किया आंगनवाड़ी केन्द्रो का आकास्मिक निरीक्षण
लापरवाही पाए जाने पर प्रभारी परियोजना अधिकारी को शोकाज नोटिस किया जारी
खण्डवा (07 जून, 2014 ) - जिला कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता द्वारा विकास खण्ड पुनासा में महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत 6 जून, शुक्रवार को गा्रम चिकढालिया एवं ग्राम नर्मदानगर के आंगनवाड़ी केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षण किया ।
जिसमें ग्राम नर्मदानगर क्रमांक 2 का आंगनवाड़ी प्रातः 9ः45 बजे बंद पाया गया, ग्राम चिकढालिया में स्व सहायता समूह द्वारा केन्द्र पर सुबह का नाश्ता नही वितरण करने से जिला कलेक्टर द्वारा प्रभारी परियोजना अधिकारी, सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती गिरिजा पाण्डे, को स्पष्टीकरण नोटिस तथा संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती माया सालूके, एवं सहायिका श्रीमती शकुरा बी को नोटिस जारी किये गये।
क्रमांक/33/2014/922/वर्मा
No comments:
Post a Comment