विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
खण्डवा 5 जून,2015 - शुक्रवार को विष्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम पिपल्याकलां में नवांकुर संस्था एकता युवा मण्डल जलकुऑं व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पिपल्याकलां के सहयोग से विष्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति द्वारा ग्रामीणों को बताया कि पर्यावरण को हम कैसे सुरक्षित रख सके। इसके लिए हर व्यक्ति का दायित्व बनता है कि वह पेड़ पौधे लगाये और पर्यावरण को सदा हरा-भरा रखे। इस कार्यक्रम में प्रस्फुटन समिति के गजानंद सेठ, रविन्द्र पटेल, मुकेष पटेल, रविन्द्र पटेल, मदन पालीवाल व एकता युवा मण्डल के भूपेन्द्र सिंह पंवार उपस्थित थे।
क्रमांक/27/2015/583/षर्मा
No comments:
Post a Comment