AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 18 June 2015

प्रभारी कलेक्टर श्री तोमर ने की स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की समीक्षा

प्रभारी कलेक्टर श्री तोमर ने की स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की समीक्षा


खण्डवा 18 जून, 2015 - प्रभारी कलेक्टर श्री अमित तोमर द्वारा 18 जून गुरूवार को स्वच्छ भारत मिशन के कार्यो की प्रगति की उपयंत्रीवार समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में शौचालय निर्माण हेतु उपयंत्रियों को दिये गये लक्ष्य एवं उनकी प्रगति की जानकारी ली गई। श्री तोमर द्वारा निर्देश दिये गये कि सहायक यंत्री व उपयंत्री द्वारा शौचालय निर्माण के कार्यो का सतत् निरिक्षण किया जाये एवं यदि स्थल पर निर्माण कार्य घटिया पाया जाता है तो संबंधित उपयंत्री, स्वच्छ भारत मिशन के ब्लाक कार्डीनेटर के विरूद्ध शासकीय कार्यवाही की जाये। समय पर लक्ष्य पूर्ति न करने वाले के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जावेगी। श्री तोमर ने सभी निर्माण कार्यो के स्थल की कार्य प्रारम्भ के पूर्व की फोटो का कार्य समाप्ति के उपरांत की फोटो अनिवार्य रूप से फाईलो में संधारण करने के निर्देश दिये। उपयंत्रियो को कार्यो की डी.पी.आर समय पर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये गये। बैठक में अति.मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.आर.कानूड़े एवं जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन श्रीमती शीतलसिंह द्धारा स्लाइड सौ के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन के प्रावधानो, जनपदो के वार्षिक, अर्धवार्षिक, व तिमाही लक्ष्यो व उनके विरूद्व प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की गई। 
क्रमांक/90/2015/645/षर्मा

No comments:

Post a Comment