AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 26 June 2015

सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर ने खालवा व हरसूद क्षेत्र का किया दौरा

सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर ने खालवा व हरसूद क्षेत्र का किया दौरा बैठक में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों को दिया गया कारण बताओ सूचना पत्र 


खण्डवा 26 जून,2015 - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, श्री अमित तोमर ने हरसूद एवं खालवा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतो का दौरा कर वहां मनरेगा एवं वाटरशेड योजना के कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान ग्राम पंचायत सडियापानी पुलिया आबादी, सडियापानी सरकार, धनोरा, खमलाय, पटाजन आदि का भ्रमण किया एवं मनरेगा अन्तर्गत निर्माणधीन अनाज गोदाम, खेत सडक, सुदूर सडक, पशुशेड, पंच-परमेश्वर मार्ग, आंतरिक मार्ग, स्वच्छ भारत अभियान अन्तर्गत निर्मित शौचालय एवं वाटरशेड अन्तर्गत निर्मित स्टापडेम, चेकडेम, बोल्डर चेक आदि का निरीक्षण किया गया। उन्होंने ग्राम पंचायत सडियापानी में निर्माणाधीन अनाज गोदाम को शीघ्र पूर्ण कराने समस्त शौचालयो में ओवरहेड टेंक व वाशवेसिन अनिवार्य रूप से बनवाने के निर्देश दिये गये। श्री तोमर ने खेत सडक एवं सुदूर सडक  के कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर ने स्टापडेमो का निरीक्षण भी किया व उनकी उपयोगिता व ग्रामीणो को मिलने वाले लाभ की जानकारी भी संबंधित अधिकारियों से ली गई।
इसके साथ ही उन्होंने हरसूद में जनपद पंचायत के उपयंत्रियो व सहायक विकास विस्तार अधिकारियों की बैठक आयोजित कर विभिन्न योजनाओ की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में अनुपस्थित रहने पर जनपद पंचायत हरसूद के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी शिवराज करोरिया व सहायक विकास विस्तार अधिकारी अब्रहिम तिरकी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। बैठक के दौरान समस्त कपिलधारा कूपो को तीन माह में पूर्ण करने व ग्राम पंचायत में समस्त कार्य पूर्ण होने के उपरांत ही नवीन कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये। साथ ही आवास मिशन व केश शिल्प योजना की प्रगति की समीक्षा भी की गई। भ्रमण के दौरान सीईओ, परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री प्रमोद त्रिपाठी, परियोजना अधिकारी वाटरशेड श्री राजेन्द्र कोेसरिया, जनपद पंचायत पुनासा श्री मुवेल, सहायक यंत्री मनरेगा श्री विमल कुमार शुक्ला आदि उपस्थित रहे। 
    क्रमांक/145/2015/700/षर्मा

No comments:

Post a Comment