AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 25 June 2015

देशी बाँस के अलावा अन्य सभी प्रजातियों को प्रदेश में ट्रान्सिट पास की छूट मिली

देशी बाँस के अलावा अन्य सभी प्रजातियों को प्रदेश में ट्रान्सिट पास की छूट मिली

खण्डवा 25 जून,2015 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार प्रदेश में बाँस उद्योग को स्थापित करने के अभिनव प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। इस दिशा में लिये गये एक निर्णय के अनुसार अब बाँस उद्योगों के लिए देशी बाँस के अलावा अन्य सभी बाँस की प्रजातियों को पूरे प्रदेश में ट्रान्सिट पास की छूट दी गई है।
प्रदेश में देशी बाँस के परिवहन के लिए खण्डवा, सहित 16 जिलों होशंगाबाद, हरदा, बैतूल, जबलपुर, कटनी, सिवनी, बालाघाट, छिन्दवाड़ा, शहडोल, सीधी, बुरहानपुर, मण्डला, डिण्डोरी, अनूपपुर तथा उमरिया में देशी बाँस (डेन्ड्रोकेलेमस स्ट्रीक्टस) के लिए वन विभाग से ट्रान्सिट पास .लेने की आवश्यकता होगी। जबकि शेष 35 जिलों में ट्रान्सिट पास जारी करने का अधिकार पंचायत को दिया गया है। बाँस उत्पादक तथा उद्यमियों को देशी बाँस के अलावा किसी भी अन्य बाँस प्रजाति की खेती एवं व्यापार और इनके परिवहन के लिए ट्रान्सिट पास की आवश्यकता नहीं होगी।  
क्रमांक/141/2015/696/षर्मा

No comments:

Post a Comment