AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 June 2015

महर्षि दधीचि पुरस्कार के लिए 5 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित

महर्षि दधीचि पुरस्कार के लिए 5 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित 

खण्डवा 24 जून,2015 - राज्य में निःषक्तजनों के कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों व संस्थाओं को पुरस्कृत करने के लिये राज्य शासन द्वारा महर्षि दधीचि पुरस्कार प्रदाय किया जाता है। मध्यप्रदेष महर्षि पुरस्कार निःषक्तता के 4 श्रेणियां- श्रवणबाधित, अस्थिबाधित, दृष्टिबाधित, मानसिक मंदता के क्षेत्र में पृथक-पृथक दिया जाता हैै। जिसमें प्रथम पुरस्कार एक लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार 25 हजार रूपये एवं प्रषस्ति पत्र दिया जाता है। महर्षि दधीचि पुरस्कार वर्ष 2015-16 के लिए मध्यप्रदेष में ऐसे व्यक्ति या संस्थाओं जिन्होंने यथा श्रवणबाधित, अस्थिबाधित, दृष्टिबाधित, मानसिक मंदता श्रेणी के निःषक्तजनों के सामाजिक पुनर्वास, शैक्षणिक उत्थान और उनके सषक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य किया हो से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है। आवेदन पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 5 अगस्त को समय सायं 5 बजे तक रहेगी। ये आवेदन पत्र उक्त तिथि एवं समय के पूर्व आयुक्त, सामाजिक न्याय संचालनालय (1250) तुलसीनगर, पुराना कृषि भवन, भोपाल के पते पर प्राप्त हो जाना चाहिए। निर्धारित तिथि व समय के पश्चात्  प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नहीं किए जायेंगे। पुरस्कार सम्बन्धी विस्तृत जानकारी एवं मापदण्ड आयुक्त, सामाजिक न्याय संचालनालय एवं जिले के उप संचालक, सामाजिक न्याय के कार्यालय में एवं विभाग की वेबसाईट www.socialjustice.mp .gov.in पर देखे जा सकते है। आवेदन पत्र का प्रारूप विभाग की वेबसाईट- www.socialjustice.mp .gov.in   से डाउनलोड कर प्राप्त किया जा सकता है।
क्रमांक/131/2015/686/षर्मा

No comments:

Post a Comment