AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 22 June 2015

नीले केरोसिन की दरें निर्धारित

नीले केरोसिन की दरें निर्धारित

खण्डवा 22 जून,2015 - सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वितरित किए जाने वाले नीले केरोसीन के विक्रय की दरें निर्धारित कर दी गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर. कोठारे ने बताया कि खण्डवा शहर में तेल, दूध योजना के तहत विक्रय हेतु 16.22 रूपये प्रति लीटर दर निर्धारित की गई है। जबकि छैगॉंव , सिंगोट, पंधाना, जावर, व खण्डवा ग्रामीण क्षेत्र में विक्रय के लिए 16.32 रूपये प्रति लीटर, गुडीखेडा के लिए 16.38 रूपये प्रति लीटर, कालमुखी व मुंदी के लिए 16.40 रूपये प्रति लीटर, चिचगोहन के लिए 16.37 रूपये प्रति लीटर, अटूटखास के लिए 16.43 रूपये प्रति लीटर, बीड के लिए 16.41 रूपये प्रति लीटर, बागरदा के लिए 16.42 रूपये प्रति लीटर, पुनासा के लिए 16.47 रूपये प्रति लीटर, रिछफल के लिए 16.50 रूपये प्रति लीटर, सुलगांव के लिए 16.51 रूपये प्रति लीटर, ओंकारेष्वर के लिए 16.56 रूपये प्रति लीटर, बोरगांव के लिए 16.40 रूपये प्रति लीटर, खारकलां के लिए 16.44 रूपये प्रति लीटर, रोषनी के लिए 16.53 रूपये प्रति लीटर, नया हरसूद छनेरा के लिए 16.46 रूपये प्रति लीटर, बरूड़ के लिए 16.48 रूपये प्रति लीटर, आषापुर के लिए 16.45 रूपये प्रति लीटर, सेंदवाल व खालवा के लिए 16.53 रूपये प्रति लीटर, सुंदर देव के लिए 16.54 रूपये प्रति लीटर, मालूद के लिए 16.72 रूपये प्रति लीटर, व लहाडपुर के लिए 16.67 रूपये प्रति लीटर, दर निर्धारित की गई है। यह दरें केरोसिन की दुकान की दूरी के मान से परिवहन व्यय को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की गई है।
क्रमांक/117/2015/672/षर्मा

No comments:

Post a Comment