AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 27 June 2015

जनसंख्या दिवस संबंधी कार्यषाला आयोजित

जनसंख्या दिवस संबंधी कार्यषाला आयोजित

खण्डवा 27 जून,2015 -  शनिवार को खण्ड स्तर पर आशा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता व सेक्टर मेडिकल ऑफिसर  की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यषालाये खालवा, जावर, पंधाना, छैगांवमाखन  व हरसूद में आयोजित की गई। खालवा एवं हरसूद में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या ने सभी आशा कार्यकर्ता व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व सेक्टर मेडिकल ऑफिसर को 26 जून से 10 जुलाई तक प्रेरणा सम्पर्क किये जाने के  निर्देश दिये। उन्होंने निर्देष दिए कि गांव का दौरा कर योग्य लक्ष्य दम्पत्ति से सम्पर्क करें तथा उन्हें परिवार कल्याण कार्यक्रम के साधनों की जानकारी दी जाये साथ ही उन्हें दो बच्चें में अन्तर रखने के लिए परिवार नियोजन के अस्थायी साधन जैसे निरोध, ओरलपिल्स, कॉपर-टी, के लिए जागरूक करें । ऐसे लक्ष्य दम्पत्ति जिनका परिवार पूर्ण हो गया है उन्हें पुरूष नसबंदी व महिला नसबंदी के लिए प्रेरित किया जावें । छोटा परिवार से परिवार का सम्पूर्ण विकास, शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आर्थिक लाभ होगा तथा बच्चों का पालन पोषण ठीक ढंग से किया जा सकेगा ‘‘खुशहाल परिवार का मंतर, दो बच्चों में तीन साल का अन्तर’’ का संदेश समुदाय, समाज व ग्रामीणों को दंे  एवं इस कार्य हेतु जन प्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त करें । उल्लेखनीय है कि 11 जुलाई से 11 अगस्त तक जनसंख्या स्थिरता माह के अंतर्गत पुरूष व महिला नसबंदी ऑपेरशन केम्प जिला मुख्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित किये जावेगंे। आगामी 11 जुलाई को जिला मुख्यालय स्तर, विकास खण्ड स्तर एवं  ग्राम स्तर पर जनजागृति रैलियों का आयोजन भी किया जावेंगा। 

No comments:

Post a Comment