AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 27 June 2015

जुलाई माह के लिए खाद्यान्न शक्कर व नमक आवंटित

जुलाई माह के लिए खाद्यान्न शक्कर व नमक आवंटित

खण्डवा 27 जून,2015 -  सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्राथमिकता प्राप्त परिवारों तथा अन्त्योदय अन्न योजना से लाभान्वित होने वाले अति गरीब परिवारों को उचित मूल्य की दुकानों से वितरण हेतु गेहूं, चावल, शक्कर व नमक का आवंटन जारी कर दिया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर. कोठारे ने बताया कि जिले में 2 लाख 1 हजार 418 प्राथमिकता परिवार है तथा लगभग 34 हजार अन्त्योदय परिवार है। अन्त्योदय तथा प्राथमिकता प्राप्त परिवारों के लिए कुल 36425.75 क्विंटल गेहूं, 20032.99 क्विंटल चावल, 2252.07 क्विंटल शक्कर एवं 2164.73 क्विंटल नमक आवंटित किया गया है। श्री कोठारे ने बताया कि अन्त्योदय परिवारों को 1 राषन कार्ड पर 30 किलो गेंहू, 5 किलो चावल, सहित कुल 35 किलो खाद्यान्न 1 रूपये प्रति किलो दर पर वितरित किया जाएगा तथा एक राषन कार्ड पर 1 किलो नमक व 1 किलो शक्कर वितरित कि जाएगी। प्राथमिकता परिवारों को 3 किलो गेंहू व 2 किलो चावल सहित कुल 5 किलो खाद्यान्न प्रति सदस्य के मान से 1 रूपये प्रति किलो दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही दोनों तरह के परिवारों को 1 रूपये किलो दर पर नमक व 13.50 रूपये प्रति किलो दर पर शक्कर उपलब्ध कराई जाएगी।

No comments:

Post a Comment