AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 29 June 2015

15 से 22 जुलाई तक आयोजित होगा आंगनवाड़ी चलो अभियान

15 से 22 जुलाई तक आयोजित होगा आंगनवाड़ी चलो अभियान


खण्डवा 29 जून,2015 - कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी एसडीएम व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देष दिए कि पिछले माह शुरू प्रधानमंत्री जीवन ज्योति तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंषन योजना मंे शहरीय व ग्रामीण क्षेत्र के सभी पात्र लोगों के फार्म भरवाकर उन्हें इन योजनाओं का लाभ दिलाये। उन्होंने पंधाना नगर पंचायत द्वारा बीमा योजनाओं में नागरिकों के पंजीयन की प्रगति की सराहना की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित तोमर, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल एवं सभी जिला अधिकारी भी उपस्थित थे। 
बैठक में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने आंगनवाड़ी चलो अभियान के तहत 6 वर्ष से कम आयु के अधिकाधिक बच्चों को उनकी निकटतम आंगनवाड़ी में प्रवेष दिलाने के निर्देष दिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री राजेष गुप्ता ने बताया कि जुलाई माह में 15 से 22 जुलाई तक आंगनवाड़ी चलो अभियान के तहत अधिक से अधिक बच्चों का आंगनवाड़ी में प्रवेष व पंजीयन के लिए सभी आवष्यक तैयारियां कर दी गई है। आंगनवाड़ी चलो अभियान के तहत बच्चों को आंगनवाड़ी की ओर आकर्षित करने के लिए सभी आवष्यक उपाय किए जायेंगे। आंगनवाड़ीयों की साफ सफाई व पुताई का कार्य प्राथमिकता से कराया जा रहा है। इस अभियान के तहत आंगनवाड़ी केन्द्रों में दर्ज बच्चों के बीच प्रतियोगिताएं आयोजित कि जाएगी तथा विजेता बच्चों को पुरूस्कृत किया जायेगा। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने बैठक में निर्देष दिए कि जिले के सभी पोषण पुनर्वास केन्द्रों मंे निर्धारित क्षमता के अनुसार कुपोषित बच्चों को भर्ती कराकर उन्हें पोषण आहार उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देष दिए कि गरीब, विधवा व विकलांगजनों को मिलने वाली पंेषन का वितरण हर माह की 5 तारीख तक अनिवार्यतः किया जाये, इस कार्य में लापरवाही बर्दाष्त नही की जायेंगी।

No comments:

Post a Comment