AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 30 June 2015

जुलाई माह में आयोजित होंगे 34 नसबंदी शिविर

जुलाई माह में आयोजित होंगे 34 नसबंदी शिविर 

खण्डवा 30 जून,2015 - विश्व जनंसख्या दिवस तथा जनंसख्या स्थिरता माह के तहत् माह जुलाई में जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में महिला एवं पुरूष नसबंदी शिविरों का आयोजन किया गया है। पुरूष नसबंदी शिविर 11 जुलाई को जिला अस्पताल खण्डवा, पंधाना, छैगांवमाखन, मून्दी, खालवा, हरसूद में रखा गया जिसमें डॉ. शक्तिसिंह राठौर, डॉ. कौशल, डॉ. बोरासिया, डॉ.शांता तिर्की  एन.एस.व्ही. सर्जन व्दारा किया जावेगा। इसी प्रकार डॉ. ललित मोहन पंत इन्दौर व्दारा जुलाई माह में जिला अस्पताल में पंधाना, छैगांवमाखन, जावर में प्रति सोमवार दिनांक 6, 13, 20 व 27 को डॉ. कंसल व्दारा सुलगावं, पुनासा मून्दी में प्रति बुधवार दिनांक 1, 8, 15 ,22 व 29 जुलाई को तथा खालवा, हरसूद में डॉ. महाडिक व्दारा प्रति शुक्रवार दिनांक 10,17, 24 व 31 जुलाई को नसबंदी ऑपरेषन किए जायेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवस्या ने बताया कि पुरूष नसबंदी कराने वाले पुरूष को रू. 2000/- प्रेरक को रू. 300/- महिला नसबंदी कराने पर महिला को रू. 1400/- प्रेरक को रू. 200/- तथा प्रसव पश्चात् महिला का सात दिन के अन्दर नसबंदी कराने पर रू. 2200/- तथा प्रेरक को रू. 300/- दिये जायेगें । 

No comments:

Post a Comment