AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 23 June 2015

अब हर पंचायत में होगी उचित मूल्य की दुकान

अब हर पंचायत में होगी उचित मूल्य की दुकान

खण्डवा 23 जून,2015 - प्रदेष सरकार ने नागरिकों की सुविधा के लिए अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत यह व्यवस्था लागू की है कि हर पंचायत में कम से कम एक उचित मूल्य की दुकान होगी। पंचायत में 800 से अधिक परिवार होने पर एक अतिरिक्त दुकान खोली जा सकेगी। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर. कोठारे ने बताया कि इस नई व्यवस्था के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 112 नई दुकाने स्थापित की जाना है क्योंकि जिले में 422 ग्राम पंचायतें है जबकि उचित मूल्य की दुकाने लगभग 330 है। इसी तरह शहरीय क्षेत्र में भी 800 परिवारो पर एक उचित मूल्य की दुकाने स्थापित की जाना है। खण्डवा शहर मंे परिवारों की संख्या के माध्यम से 35 उचित मूल्य की दुकाने संचालित होगी जबकि वर्तमान में 47 दुकाने संचालित होगी। इस तरह शहर की 12 दुकाने बंद की जाएगी। उन्होंने बताया कि जुलाई माह के अंत तक सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर अगस्त माह से नई व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।
  जिला आपूर्ति अधिकारी श्री कोठारे ने बताया कि उचित मूल्य की दुकानों के संचालन के लिए लागू होने वाली नई व्यवस्था के तहत एक तिहाई दुकाने महिलाओं द्वारा संचालित कि जाएगी। ऐसी संस्थाओं को महिलाओं की संस्था माना जाएगा जिसकी सभी सदस्य एवं पदाधिकारी महिलाएं हो। नए निर्देषों के तहत सेल्समेन कम से कम 12 वीं कक्षा उर्त्तीण होना आवष्यक है। जिन पंचायतों में अभी तक अलग से उचित मूल्य की दुकान नही वहां के किस स्थान पर दुकान खुलेगी यह जनपद पंचायत द्वारा प्रस्ताव पारित कर निर्धारण किया जाएगा। इसी तरह नगरीय क्षेत्र में किस क्षेत्र में दुकान खोली जाएगी इसका निर्धारण संबंधित नगरीय निकाय द्वारा प्रस्ताव पारित कर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नई दुकानों के संचालन के लिए आवेदन संस्थाओं से आमंत्रित किए जायेंगे एक से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लॉटरी पद्धति से दुकान के लिए संस्था का चयन किया जाएगा। संस्था को उचित मूल्य दुकान का जो आवंटन प्राधिकार पत्र जारी किया जाएगा उसकी वैधता तीन वर्ष होगी।
क्रमांक/118/2015/673/षर्मा

No comments:

Post a Comment