AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 26 June 2015

जिले में उचित मूल्य की 112 नई दुकानें खोली जायेंगी

जिले में उचित मूल्य की 112 नई दुकानें खोली जायेंगी

खण्डवा 26 जून,2015 - प्रदेष सरकार ने नागरिकों की सुविधा के लिए अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत यह व्यवस्था लागू की है कि हर पंचायत में कम से कम एक उचित मूल्य की दुकान होगी। पंचायत में 800 से अधिक परिवार होने पर एक अतिरिक्त दुकान खोली जा सकेगी। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर. कोठारे ने बताया कि इस नई व्यवस्था के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 112 नई दुकाने स्थापित की जाना है। उन्होंने बताया कि खण्डवा विकासखण्ड में  20, छैगांवमाखन में 15, पंधाना में 25, पुनासा में 16 , हरसूद में 11, बलड़ी में 9 तथा खालवा में 16 दुकाने खोली जाएगी।
खण्डवा विकासखण्ड की पंचायत रामपुरी, आमोदा, बेडियाव, बेनपुरा, भैंसावा, भकराड़ा, भावसिंगपुरा, डोरानी, डोंगरगांव, गोकूल गांव, हापला, जामली मंूदी, जामनी रैयत, कवेष्वर, माखनी बुजूर्ग, पलकना, पिपल्या, पिपल्या तहार, सिरपुर, व तिरंदाजपुर में ये उचित मूल्य की नई दुकानें खोली जाएगी। छैगांवमाखन विकासखण्ड की पंचायत आबूद, अंजटी, बेडियावखुर्द, बरखेडी, बडियाग्यासुर, देलगांव, कालज्याखेड़ी, कोलाडीट, कोदवार,लखनगांव, नावली, रेवाड़ा, रोहनाई, सोनूद, संगवाड़ा, टाकलीमोरी, पंधाना विकासखण्ड की पंचायत भूतनीरैयत, बरार, बलरामपुर, भिलाईखेडा, बोरखेडाखुर्द, बडगांवपिपलोद, चांदपुर, छनेरा, हाडियाखेडा, गोलखेडा, गुजरीखेडा, इस्लामपुर, जामनीराजगढ, लछोराकला, नानखेडा, मांडवा, मोहनपुर, भवरला, राजोरा, षेखपुरा, सेंगवाल, सारोला, पिपरहट्टी, पाचंबा, पावईखुर्द में उचित मूल्य की नई दुकाने खोली जाएगी।
 इसी तरह विकासखण्ड पुनासा की खैगाव, बडनगर रैयत, केवलाखुर्द, बिजोरामाफी, बिलाया, बिल्लौराबुजुर्ग, रिछी, चिकटीखाल, फिफरीमाल, हरवंषपुरा, सैलानी, दामखेड़ाकला, दूधवास, देवला रैयत, जामनिया, अंजनियाखुर्द पंचायतों में उचित मूल्य की नई दुकाने खोली जाएगी। विकासखण्ड हरसूद की बहेडी रैयत, कोडियाखेडा, गोगलरैयत, दिनकरपुरा, भवरली, भवानिया, रामपुरी, ष्षाहपुरामाल, डोटखेडा, छापाकुण्ड, तोरनिया पंचायतों में उचित मूल्य की नई दुकाने खोली जाएगी। विकासखण्ड बलडी (किल्लौद) की कुक्षी, फेफरियाकला, डाबरी, जैतापुरकला, लछोरामाल, बरमलाय, झागरिया, झीगादड, रोसडमाल पंचायतों में उचित मूल्य की नई दुकाने खोली जाएगी।  विकासखण्ड खालवा की खोरदा, बाराकुण्ड, कालाआमकला, कुम्हारखेडा, भोजूढाना, पटालदा, रन्हाई, सावलीखेडा, जामन्यासरसरी, जामन्याखुर्द, लंगोटी, आवल्या(नागोतार), चैनपुरसरकार, देवलीखुर्द, नामापुर, जोगीबेड़ा पंचायतों में उचित मूल्य की नई दुकाने खोली जाएगी। ।
    जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर. कोठारे ने बताया कि मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश, 2015 के अनुसार जिले में जो नवीन राशन दुकाने खोली जाना है, इसके लिये ग्रामीण क्षेत्र में उचित मूल्य दुकान का आवंटन हेतु जो संस्थाऐ पात्र होगी, उनमें  प्राथमिक कृषि सहकारी समिति, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति जो जिला सहकारी केन्द्रीय बैक से सम्बध्द हो, विपणन सहकारी समिति जो कि मध्यप्रदेश राज्य विपणन सहकारी संघ मर्यादित की सदस्य हो, संयुक्त वन प्रंबधन समिति या लघु वनोपज सहकारी समिति तथा महिला स्व-सहायता समूह को शामिल किया गया है। 
इसके लिए आवेदन पत्र अनुविभागीय कार्यालय में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी से संपर्क कर कार्यालयीन समय में प्राप्त कियां जा सकेगा। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथी 5 जुलाई 2015 रहेगी । ग्रामीण क्षेत्र के आदिवासी ब्लाक खालवा में सेल्समैन की षैक्षणिक योग्यता 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होगी तथा अन्य सभी स्थानों हेतु कक्षा 12 वी पास की अनिवार्यता रखी गई है। महिला समिति या महिला स्व सहायता समूह को 33 प्रतिषत आरक्षण का लाभ दिया जायेगा । महिला स्व सहायता समूह का पंजीयन एक वर्ष पुराना होने की अनिवार्यता एवं संबंधित पंचायत की निवासी होना अनिवार्य  रहेगा । समूह के पास दुकान संचालन हेतु दुकान हेतु आवंटित खाद्यान्न उठाव हेतु राषि दो माह के बराबर होना अनिवार्य होकर केरोसीन भंडारण हेतु टेंक या बेरलो की भी अनिवार्यता रखी गई है । एक उचित मूल्य दुकानं हेतु एक से अधिक पात्रता रखने वाले आवेदन पत्र प्राप्त होने पर लाटरी के माध्यम से आवंटन की कार्यवाही कीं जायेगी ।  

क्रमांक/143/2015/698/षर्मा

No comments:

Post a Comment