AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 25 June 2015

आधार नम्बर वोटर आई.डी. से लिंक कराने की अपील

आधार नम्बर वोटर आई.डी. से लिंक कराने की अपील

खण्डवा 25 जून,2015 - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एम.के.अग्रवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची को त्रुटिरहित एवं विश्वसनीय बनाने के उद्देश्य से वोटर आई.डी. से आधार नम्बर को लिंक कराये जाने की प्रक्रिया प्रचलित है। आयोग द्वारा यह अपेक्षा की गई है मतदाता स्वयं अपना आधार नम्बर वोटर आई.डी.  में निःशुल्क एस.एम.एस. के माध्यम से 51969 पर लिंक करा सकते है। इसके अलावा टोल फ्री नम्बर 1950 पर आधार नम्बर और मोबाईल नम्बर नोट कराकर लिंक कराया जा सकता है। उन्होंने मतदाताओ से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण कार्य में अपेक्षित सहयोग प्रदान करते हुये अपना और अपने परिवारजनो के आधार नम्बर वोटर आई.डी. में लिंक कराये। 
लिंक कराने के लिए मतदाता को अपने मोबाईल पर मेसेज बॉक्स में जाकर ECI LINK  कैपिटल में टाईप करना होगा। उसके बाद स्पेस देकर अपना इपिक नम्बर टाईप करना होगा तथा इसके बाद स्पेस देकर मतदाता को अपना आधार नम्बर टाईप करना होगा तथा 51969 पर यह मैसेज भेजना होगा। मैसेज भेजने के 30 सेकण्ड बाद रजिस्ट्रेषन होने संबंधी सूचना एसएमएस द्वारा मतदाता को प्राप्त हो जाएगी।
क्रमांक/140/2015/695/षर्मा

No comments:

Post a Comment