AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 26 June 2015

जिले में चलेंगी तेज हवाएं

जिले में चलेंगी तेज हवाएं

खण्डवा 26 जून,2015 -   मौसम विभाग के भोपाल केन्द्र ने आगामी 48 घंटे में प्रदेश में भारी वर्षा की चेतावनी दी है। जिन जिलों में भारी वर्षा का अनुमान है, उनमें बड़वानी, अलीराजपुर, धार, झाबुआ, उज्जैन, रतलाम, आगर, मंदसौर एवं नीमच शामिल है। जिन जिलों में हवा की औसत गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी, उनमें खण्डवा, इंदौर, खरगोन, हरदा, बैतूल, बुरहानपुर, शाजापुर, देवास, गुना तथा राजगढ़ शामिल हैं।
संचालक कृषि श्री मोहनलाल ने सभी मैदानी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे जिन जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गयी है, उनमें तत्काल किसानों को अवगत करवाये कि फिलहाल बुआई का कार्य न किया जाये। जिन खेतों में बोनी के बाद अंकुरण हो गया है, वहाँ पानी न भरा रहे अन्यथा पौधों को नुकसान हो सकता है। इन खेतों में जल निकास के प्रबंध किये गये। इसके अलावा किसानों को आगामी बुआई रिज एण्ड फरो (मेड-फूड) विधि से करवाने की सलाह भी दी गई है। अन्य जिलों में भी इसी प्रकार की सलाह प्रसार कार्यकर्ताओं तथा अन्य प्रचार माध्यमों से प्रसारित करवायी जा रही है।
क्रमांक/151/2015/706/षर्मा

No comments:

Post a Comment