AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 17 June 2015

28 जून को रामेष्वरम् यात्रा पर जायेंगे जिले के 217 वरिष्ठ नागरिक

28 जून को रामेष्वरम् यात्रा पर जायेंगे जिले के 217 वरिष्ठ नागरिक
तीर्थयात्रा के लिए 18 जून तक लिये जायेंगे आवेदन
 

खण्डवा 17 जून,2015 - मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत 28 जून 2015 को रामेष्वरम् के लिये विशेष रेल द्वारा यात्रा संभावित है। इस तीर्थ यात्रा में शामिल होने के इच्छुक वरिष्ठ नागरिकगण अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में पूर्ण रूप से भरकर अपने निकटतम तहसील कार्यालय में 18 जून तक प्रस्तुत कर सकते है। इच्छुक व्यक्ति शासन के निर्धारित मापदंडों के अनुरूप संबंधित तहसील कार्यालय में नियत तिथि तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। कोई भी यात्री जो पूर्व में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की किसी भी तीर्थ यात्रा का लाभ ले चुके हैं, उन्हें इस तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन की पात्रता नहीं होगी। यात्रा के लिये आवेदनकर्ता मध्यप्रदेश का निवासी होना चाहिए तथा उसकी आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। आवेदक आयकर दाता न हो तथा आवेदक द्वारा इस योजना के अंतर्गत किसी भी धार्मिक स्थान की यात्रा पूर्व में न की हो। रामेष्वरम् तीर्थयात्रा हेतु शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम हो और किसी संक्रामक रोग टी.बी. कांन्जेस्टिव कार्डियक, श्वास में अवरोध संबंधी बीमारी, आदि से ग्रसित न हो इस आशय  का प्रमाणीकरण क्षेत्र के शासकीय चिकित्सालय से आवेदन पत्र में अंकित प्रपत्र में कराकर प्रस्तुत करेंगे। आवेदन के साथ यूआईडी आधार कार्ड अनिवार्य होगा। 
 इसके अलावा 28 जुलाई को खण्डवा से 974 तीर्थ-यात्री रामेश्वरम के लिये रवाना होंगे। इस यात्रा में खण्डवा से 200, खरगोन-287, बड़वानी-210, हरदा-87 तथा होशंगाबाद से 190 यात्री शामिल होंगे।
क्रमांक/87/2015/644/षर्मा

No comments:

Post a Comment