AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 26 June 2015

शहर के मुख्य मार्ग वन-वे घोषित, घण्टाघर क्षेत्र होगा नो पार्किंग जोन

शहर के मुख्य मार्ग वन-वे घोषित, घण्टाघर क्षेत्र होगा नो पार्किंग जोन
जिला दण्डाधिकारी ने जारी किए आदेष

खण्डवा 26 जून,2015 - खण्डवा शहर की यातायात व्यवस्था को सूचारू व सुगम बनाने के लिए कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी डॉ. एम.के.अग्रवाल ने आदेष जारी कर घण्टाघर पार्क के दोनों और के क्षेत्र को नो पार्किंग जोन घोषित किया है। जारी आदेष के अनुसार केवलराम से फूल गली होते हुए टपालचाल चौराहे तक दो पहिये व चार पहिये वाहन जा सकते है, जबकि टपालचाल चौराहे से फूलगली से होते हुए केवलराम तरफ जाने वाला यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा कहारवाड़ी से खारा कुआं होते हुए जुम्मन टेलर वाली रोड पर दो पहिया व चार पहिया वाहन जा सकेंगे, जबकि जुम्मन टेलर रोड से कहारवाडी जाने वाला यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस प्रकार यह दोनों मार्ग एकांगी मार्ग घोषित किए गए। जारी आदेष के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत शासकीय खाद्यान्न सामग्री पहॅुचाने के लिए जाने वाले वाहन इन प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे। एकांगी मार्ग घोषित करने संबंधी यह प्रतिबंध प्रातः 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक लागू रहेंगे। 
क्रमांक/144/2015/699/षर्मा

No comments:

Post a Comment