AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 11 June 2015

ष्परखष् वीडियो कान्फ्रेंसिंग 17 जून को

ष्परखष् वीडियो कान्फ्रेंसिंग 17 जून को

खण्डवा 11 जून,2015 - मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा की अध्यक्षता में 17 जून को ष्परखष् वीडियो कान्फ्रेंसिंग होगी।  श्री डिसा मंत्रालय स्थित एनआईसी कक्ष से सभी संभागायुक्त और कलेक्टर्स से चर्चा करेंगे। 
प्रभारी कलेक्टर श्री अमित तोमर ने बताया कि परख में हेंडपंपों के संचालन एवं संधारण, उचित मूल्य दुकानों पर राशन एवं केरोसिन की उपलब्धता तथा वितरण, वर्षा ऋतु  के पूर्व आपदा प्रबंधन एवं सफाई प्रबंधन, ष्स्कूल चलें हमष् अभियान, स्कूलों में शौचालय के निर्माण, प्रधानमंत्री बीमा योजना, जाति प्रमाण पत्र बनाने के अभियान और आधार पंजीयन की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने विभाग की अद्यतन जानकारी सहित विडियो कान्फ्रेंसिंग में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे।
क्रमांक/57/2015/614/षर्मा

No comments:

Post a Comment