दो दिवसीय रोजगार मेला आज से
खण्डवा 11 जून,2015 - षिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देष्य से 12 व 13 जून को सिविल लाईन खण्डवा स्थित जिला रोजगार कार्यालय में दो दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। मेले में निजी क्षेत्र की कंपनी एल एण्ड टी , निर्माण ईकाई द्वारा साक्षात्कार के आधार पर इलेक्ट्रिषियन, वेल्डर, फोमवर्क, कारपेंटरी, मेषनरी, बारवेडिंग एण्ड स्टील फिक्सिंग पदों पर भर्ती की जायेगी। जो आवेदक कक्षा 5वीं से , हायर सेकेण्डरी या आईटीआई परीक्षा उत्तीर्ण हो तथा जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच हो अपने मूल दस्तावेजो सहित रोजगार मेले में उपस्थित हो सकते है। जिला रोजगार अधिकारी श्री व्ही.एस.चौहान ने बताया कि आवेदक को अपने साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ-साथ अनुभव व जाति प्रमाण पत्र तथा पासपोर्ट आकार के दो फोटो लेकर आना होगा।
क्रमांक/56/2015/613/षर्मा
No comments:
Post a Comment