AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 11 June 2015

निःषक्तजन विवाह प्रोत्साहन राषि बढ़कर हुई दुगुनी

निःषक्तजन विवाह प्रोत्साहन राषि बढ़कर हुई दुगुनी
25 हजार के स्थान पर अब मिलेंगे 50 हजार रूपये

खण्डवा 11 जून,2015 - निःषक्तजनों के विवाह प्रोत्साहन के लिए सरकार ने निःषक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना संचालित की है। इस योजना के तहत अबतक वर या वधू में से किसी एक के निःषक्त होने पर 25 हजार रूपये तथा दोनों के निःषक्त होने पर 50 हजार रूपये प्रोत्साहन राषि सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दी जाती थी। गत दिनों मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने होषंगाबाद में आयोजित निःषक्त जन सामूहिक विवाह सम्मेलन में यह प्रोत्साहन राषि दुगनी करने की घोषणा की थी। इस आधार पर राज्य शासन ने प्रोत्साहन राषि दुगुनी करने संबंधी आदेष जारी कर दिए है। जारी आदेष के अनुसार अब विवाह के समय वर या वधू में से किसी एक के निःषक्त होने पर 25 हजार के स्थान पर 50 हजार रूपये तथा वर व वधू दोनों के निःषक्त होने पर 50 हजार के स्थान पर 1 लाख रूपये प्रोत्साहन राषि दी जाएगी। उपसंचालक सामाजिक न्याय ने बताया कि यदि निःषक्त दम्पति मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह सामूहिक विवाह सम्मेलन में करते है, तो उन्हें मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ अलग से दिया जायेगा। 
क्रमांक/55/2015/612/षर्मा

No comments:

Post a Comment