AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 11 June 2015

निःशक्त आवेदकों को एसएमएस एवं ई-मेल से मिलेगी सूचना मिलेगी

निःशक्त आवेदकों को एसएमएस एवं ई-मेल से  मिलेगी सूचना  मिलेगी

खण्डवा 11 जून,2015 - राज्य शासन द्वारा विभिन्न विभागों में सीधी भर्ती से भरे जाने वाले पदों पर निःशक्तजनों को 6 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया जा रहा है। निःशक्तजन व्यक्तियों को रिक्त पदों की जानकारी समय पर प्रदान करने के उद्देश्य से व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा पोर्टल बनाया गया है। निःशक्तजन अभ्यर्थी एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से व्यापम के उक्त पोर्टल पर अपना पंजीयन निःशुल्क करा सकते हैं। पोर्टल पर पंजीकृत निःशक्तजनों को समय-समय पर व्यापम द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं की जानकारी एसएमएस व ई-मेल द्वारा भेजी जायेगी। अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट द्वारा स्वयं भी अपना पंजीयन करा सकेंगे।  
क्रमांक/58/2015/615/षर्मा

No comments:

Post a Comment