कृषि क्रांति रथ आज जिले के 20 गॉवों का दौरा कर किसानों को करेंगे जागरूक
खण्डवा 11 जून,2015 - कृषि महोत्सव के तहत जिले के सभी विकासखण्डों में किसानों को जैविक खेती और कृषि की आधुनिकतम तकनीकों की जानकारी देने के लिए कृषि क्रांति रथो का भ्रमण जारी है। यह रथ प्रत्येक दिन 3 ग्राम पंचायतों में जाकर किसानों को जागरूक कर रहे है। रथो के साथ कृषि वैज्ञानिक व उन्नत कृषक भी इन पंचायतों का दौरा कर किसानो को खेती की नई-नई उपयोगी बातें बता रहे है। इसी क्रम में 12 जून को कृषि क्रांति रथ खण्डवा विकास खण्डवा के बेडियाव, हापला व जसवाड़ी का दौरा करेंगे। इसी तरह कृषि क्रांति रथ पंधाना विकास खण्ड के ग्राम बलवाड़ा, लछौराकलां एवं शाहपुरा, नानखेडा, घाटीखास, व राजपुरा छैगॉवमाखन के ग्राम बरखेडी, खारवा, खालवा के ग्राम टिगरिया, जामनीसरसरी, खलमाय, तथा लखोरा रैयत, डोगलिया व देवलीखुर्द पुनासा के ग्राम ऐखण्ड, मथेला व सुलगांव ग्रामों का दौरा करेंगे।
क्रमांक/65/2015/622/षर्मा
No comments:
Post a Comment