खण्डवा में हुई 90 मि.मी. वर्षा
खण्डवा 11 जून,2015 - गत 24 घंटो में जिले में औसतन 42.3 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है। इसमें खण्डवा तहसील में 90 मि.मी., पंधाना तहसील में 32 मि.मी. व नया हरसूद में 5 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। अधीक्षक भूअभिलेख ने बताया कि इन तीनों तहसीलों में इस वर्ष की यह पहली बारिष थी। उन्होंने बताया कि गतवर्ष 11 जून तक खण्डवा में 12 मि.मी., नया हरसूद में 13 मि.मी. व पंधाना में 0 मि.मी. दर्ज की गई थी।
क्रमांक/64/2015/621/षर्मा
No comments:
Post a Comment