AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 5 December 2013

माईक्रोआब्जर्वर का प्रशिक्षण आज

माईक्रोआब्जर्वर का प्रशिक्षण आज
खंडवा (05 दिसम्बर) - विधानसभा निर्वाचन 2013 के अंतर्गत 8 दिसम्बर को होने वाले मतगणना कार्य के लिये माईक्रोआब्जर्वर का प्रशिक्षण शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से लेकर 1 बजे तक महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खंडवा में आयोजित होगा। जिसकी अधिक जानकारी देते हुये मतगणना प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी प्रकाशचंद्र बोथरा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में 81 माईक्रोआब्जर्वर मतगणना संबंधी जानकारी प्राप्त करेंगे।
क्रमांकः 30/2013/1324/वर्मा

No comments:

Post a Comment