AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 20 December 2013

शासकीय योजनाओं में प्रगति ना लाने के कारण सीईओ ने रोकी 16 ग्राम पंचायत सचिवों की वेतन वृद्धि

शासकीय योजनाओं में प्रगति ना लाने के कारण सीईओ ने रोकी 16 ग्राम पंचायत सचिवों की वेतन वृद्धि
खंडवा (20 दिसम्बर, 2013) - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा अमित तोमर द्वारा खालवा जनपद पंचायत की 16 ग्रामपंचायत के सचिवों की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश जारी किये गये हैं। ज्ञात हो कि खालवा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत आवल्या नागोतार के सचिव श्याम चरण, ढकोची के साबुलाल काजले, बोरखेडा के राधेश्याम मौरे, कुंदई माल की टीना पटेल, खोरदा के विजय शर्मा, चाकरा के चंदरसिंह, करवानी के साबुलाल काजले, जामन्या सरसरी के गुलाब पंचाले, दिदम्दा के विजय युवने, गोगईपुर के मुन्नालाल, रायपुर के रामकरण, मीरपुर के संजय यादव, जोगीबेडा के अल्केश नामदेव, सेमल्या के जगदीश दरसिम्हा, झिरपा के गजानंद निरमुढे एवं ग्राम पंचायत मेहलू के सचिव राधेश्याम नामोले आदि पंचायत सचिवों को उनकी ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना अंतर्गत प्रगति कम होने योजनांतर्गत श्रमिकों को पर्याप्त रोजगार उपलब्ध न कराये जाने एवं कार्यो की प्रगति कम होने के कारण पूर्व में कारण बताओ सूचना पत्र दिये गये परंतु उक्त सचिवों द्वारा पत्र का उत्तर नहीं देने से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा म.प्र. पंचायत सेवा नियम 1999 नियम 5 (क) (दो) के तहत एक-एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने संबंधी आदेश जारी किया गया है। साथ ही कहा गया है कि ग्रामीण विकास की योजनाओं का लाभ समय पर हितग्राहियों तक न पंहुचाने वाले अन्य ग्राम पंचायत सचिवों के विरूद्ध भी भविष्य में इस प्रकार की कार्यवाही की जावेगी।
क्रमांकः 101/2013/1394/वर्मा


No comments:

Post a Comment