AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 17 December 2013

निःशुल्क रोजगारोन्मुखी कौशल उन्नयन प्रशिक्षण के लिये आवेदन आमंत्रित

निःशुल्क रोजगारोन्मुखी कौशल उन्नयन प्रशिक्षण के लिये आवेदन आमंत्रित
खंडवा (17 दिसम्बर) - कार्यालय जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं को निःशुल्क रोजगारोन्मुखी कौशल उन्नयन प्रशिक्षण प्रदाय किया जाना है। अनुसूचित जाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियाँ जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण हैं एवं उम्र 18 से 35 वर्ष हो आवेदन कर सकते हैं।
        आवेदकों को निर्धारित आवेदन पत्र के साथ न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण की अंकसूची, जाति, आय, बी.पी.एल. नंबर, राशन कार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड नंबर, बैंक पास बुक, रोजगार पंजीयन तथा फोटो परिचय पत्र इन समस्त प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियाँ एवं स्वयं का सत्यापित फोटो संलग्न कर कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति खंडवा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र परिसर सिविल लाईन खंडवा में जमा किये जा सकते हैं।
        उक्त योजना के आवेदन पत्र जिला अंत्यावसायी कार्यालय, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास खंडवा एवं जिले के आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास अधीक्षकों के माध्यम से भी जमा कराये जा सकते हैं।
क्रमांकः 79/2013/1372/वर्मा

No comments:

Post a Comment