AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 17 December 2013

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का हुआ प्रकाशन 31 दिसंबर तक प्राप्त की जायेगी दावे तथा आपŸिायाँ

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का हुआ प्रकाशन
31 दिसंबर तक प्राप्त की जायेगी दावे तथा आपŸिायाँ

खंडवा (17 दिसम्बर) - जिले में एक जनवरी 2014 की स्थिति में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया जा चुका है। ऐसे मतदाता जिनकी एक जनवरी 2014 को आयु 18 वर्ष हो चुकी है या जिनके नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हुए है, उन सभी के नाम मतदाता सूची में शामिल किये जावेंगे तथा ऐसे मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से पृथक किए जावेंगे, जो मृत हो चुके है या अन्यत्र चले गए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने आम नागरिकों से अपील है कि जिनकी आयु एक जनवरी 2014 को 18 वर्ष हो चुकी है, वे प्रारूप-6 में बूथ लेबल अधिकारी के पास आवेदन जमा करें तथा अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराये।
        जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने बताया कि नाम जोड़ने एवं निरसन के आवेदन 31 दिसंबर 2013 तक संबंधित मतदान केन्द्र, तहसील स्तर और अनुभाग स्तर पर प्राप्त किए जायेंगे तथा 22 दिसंबर 2013 एवं 29 दिसंबर 2013 को ग्राम सभा में निर्वाचक नामावली का वाचन किया जावेगा। बूथ लेबल अधिकारी एवं बूथ लेबल एजेंट द्वारा संयुक्त रूप से निर्वाचक नामावली का परीक्षण 25 दिसंबर 2013 को किया जावेगा। इस अवधि में प्राप्त दावे एवं आपŸिायों का निराकरण 10 जनवरी तक किया जावेगा तथा मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन 21 जनवरी 2014 को किया जायेगा।
क्रमांकः 82/2013/1375/वर्मा

No comments:

Post a Comment