AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 20 December 2013

रबी उपार्जन वर्ष 2014-15 के गेहूँ उपार्जन के लिये कृषि शाखा एवं खरीदी केन्द्र समितियों की जानकारी

रबी उपार्जन वर्ष 2014-15 के गेहूँ उपार्जन के लिये कृषि शाखा एवं खरीदी केन्द्र समितियों की जानकारी
खंडवा (20 दिसम्बर, 2013) - रबी उपार्जन वर्ष 2014-15 के गेहूँ उपार्जन संबंधी कार्य योजना एवं दिशा निर्देशानुसार गेहूँ उपार्जन वर्ष 2014-15 के लिये सर्विस एरिया में महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित एवं जिला विपणन अधिकारी के प्रस्ताव अनुसार सर्विस एरिया का निर्धारण किया गया है। जिसमें खरीदी केन्द्र शाखा, खरीदी केन्द्र समिति तथा उसमें सम्मिलित ग्रामों का निर्धारण किया गया है। जो इस प्रकार है -
खंडवा कृषि शाखा:- खंडवा कृषि शाखा के अंतर्गत सात खरीदी केन्द्र समिति शामिल है। जिसमें रामेश्वर सेवा सहकारी समिति खंडवा, सेवा सहककारी समिति अमलपुरा भामगढ़, सेवा सहकारी समिति बड़गाँवमाली, सेवा सहकारी समिति टेंमीकला, सेवा सहकारी समिति बड़गाँवगुर्जर, सेवा सहकारी समिति बगमार तथा सेवा सहकारी समिति अहमदपुर खैगाँव सम्मिलित है।
पंधाना कृषि शाखा:- पंधाना कृषि शाखा के अंतर्गत चार खरीदी केन्द्र समितियाँ सम्मिलित है। सेवा सहकारी समिति पंधाना, सेवा सहकारी समिति घाटाखेड़ी, सेवा सहकारी समिति आरूद तथा सेवा सहकारी समिति सैय्यदपुर शामिल है।
सिंगोट कृषि शाखा:- सिंगोट कृषि शाखा के अंतर्गत तीन खरीदी केन्द्र समिति सेवा सहकारी समिति सिंगोट, सेवा सहकारी समिति गांधवा तथा सेवा सहकारी समिति भगवानपुरा सिंगोट आयेंगी।
छैगाँवमाखन कृषि शाखा:- छैगाँवमाखन कृषि शाखा के अंतर्गत 4 खरीदी केन्द्र समितियाँ सेवा सहकारी समिति छैगाँवमाखन, सेवा सहकारी समिति धनगाँव, सेवा सहकारी समिति भोजाखेड़ी बरूड़ तथा सेवा सहकारी समिति आवल्या का निर्धारण किया गया है।
कालमुखी कृषि शाखा:- कालमुखी कृषि शाखा के अंतर्गत 5 खरीदी केन्द्र सेवा सहकारी समिति कालमुखी, सेवा सहकारी समिति खुटलाकला, सेवा सहकारी समिति अटूटखास, सेवा सहकारी समिति चिचगोहन तथा सेवा सहकारी समिति मोहना को निर्धारित किया गया है।
मूंदी कृषि शाखा:- मूंदी कृषि शाखा में चार खरीदी केन्द्र समितियाँ सेवा सहकारी समिति मूंदी, भगवानपुरा मूंदी, बीड़ी तथा बांगरदा का शामिल किया गया है।
पुनासा कृषि शाखा:- पुनासा कृषि शाखा के अंतर्गत खरीदी केन्द्र तीन समितियाँ सेवा सहकारी समिति पुनासा, बड़केश्वर पामाखेड़ी तथा रीछफल सेवा सहकारी समिति आयेगी।
जावर कृषि शाखा:- जावर कृषि शाखा में चार खरीदी केन्द्र सेवा सहकारी जावर, सिहाड़ा, सहेजला तथा केलारी को शामिल किया गया है।
बोरगाँवबुजुर्ग कृषि शाखा:- बोरगाँवबुजुर्ग कृषि शाखा में मात्र खरीदी केन्द्र समितियाँ बोरगाँवबुजुर्ग तथा रूस्तमपुर आयेंगी।
सुलगाँव कृषि शाखा:- सुलगाँव सेवा सहकारी समिति में खरीदी केन्द्र तीन समिति सेवा सहकारी समिति सुलगाँव, गौल तथा भोगांवा सम्मिलित होंगी।
छनेरा कृषि शाखा:- छनेरा कृषि सेवा सहकारी समिति में आठ खरीदी केन्द्र समितियाँ शामिल है। जिमसें की सेवा सहकारी समिति छनेरा, बरूड़, सडि़यापानी, ईमलानी, रेवापुर, बोरीसराय, दगड़खेड़ी तथा आशापुर को सम्मिलित की गई है।
खालवा कृषि शाखा:- खालवा कृषि शाखा अंतर्गत पाँच खरीदी केन्द्र समितियों का निर्धारण किया गया है। जिमसें आदिम जाति सेवा सहकारी समिति खालवा, कोठा, गुलाई, सेंधवाल तथा कालाआमखुर्द समिति को शामिल किया गया है।
खारकला कृषि शाखा:- खारकला कृषि शाखा अंतर्गत तीन खरीदी केन्द्र समितियाँ आदिम जाति सेवा सहकारी समिति खारकला, खेड़ी तथा पोखरकला का निर्धारण किया गया है।
किल्लौद कृषि शाखा:- किल्लौद कृषि शाखा में तीन खरीदी केन्द्र समितियाँ सेवा सहकारी किल्लौद, बिल्लौद तथा पिपलानी को शामिल किया गया है।
रोशनी कृषि शाखा:- रोशनी कृषि शाखा खंडवा अंतर्गत चार खरीदी केन्द्र समितियों का निर्धारण किया गया है। जिममें आदिम जाति सेवा सहकारी समिति रोशनी, पाडल्या, धावड़ी तथा कृषक सहकारी विपणन समिति खालवा पटाजन को शामिल किया गया है।
        इसी प्रकार जिला सहकारी केन्द्र बैंक खंडवा कृषि शाखा अंतर्गत तहसील सहकारी कृषि प्रक्रिया एवं विपणन संघ मर्यादित खंडवा को खरीदी केन्द्र समिति बनाया गया है। वहीं खालवा कृषि शाखा के लिये कृषक सहकारी विपणन एवं प्रक्रिया समिति मर्यादित खालवा का समिति के रूप में निर्धारण किया गया है।
नया हरसूद कृषि शाखा:- नया हरसूद कृषि शाखा अंतर्गत दो खरीदी केन्द्र समितियों को शामिल किया गया हैं।  जिसमें हरसूद को-आॅपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी हरसूद तथा जनसेवा क्रय-विक्रय विपणन सहकारी संस्था मर्यादित नया हरसूद को शामिल किया गया है।
        जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि उक्त सभी कृषि शाखाओं में निर्धारित खरीदी केन्द्र सेवा सहकारी समितियों से संबंधित ग्राम के ही किसान उपार्जन से संबंधित जानकारी तथा संबंधित कार्य संपादित करा सकते हैं।
क्रमांकः 98/2013/1391/वर्मा

No comments:

Post a Comment