AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 31 December 2013

अपर कलेक्टर ने की जनसुनवाई निराकरण के लिये आये 30 आवेदन

अपर कलेक्टर ने की जनसुनवाई
निराकरण के लिये आये 30 आवेदन

खंडवा (31 दिसम्बर, 2013) - आज अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल के द्वारा जनसुनवाई की गई। जिसके अंतर्गत निराकरण के लिये 30 आवेदकों ने अपर कलेक्टर श्री बघेल को आवेदन के रूप में अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। श्री बघेल द्वारा प्राप्त आवेदन से संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र अतिशीघ्र निराकरण करने के निेर्देश दिये।
        जनसुनवाई में हरिगंज निवासी ज्योति पति सुरेश वर्मा ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता के लिये आवेदन प्रस्तुत किया। वहीं सुखराम पिता बाला ने झुग्गी झोपड़ी के पट्टे के लिये अपना आवेदन दिया। साथ ही ग्राम लखनगाँव से आये इडल्या पिता रामसिंह ने मध्यप्रदेश शासन की भूमि के अस्थाई पट्टे की माँग की। इसी प्रकार राकेश पिता भीमसिंह निवासी माण्डला तहसील हरसूद ने डूब में आई भूमि के मुआवजे के लिये गुहार लगाई। ग्राम भामगढ़ निवासी मुस्तफा चिस्ती पिता इकबाल अली चिस्ती ने भामगढ़ में स्थित फिल्टर प्लांट पर ग्रामवासियों द्वारा अवैध कब्जा कर पक्के मकान बनाकर रहने की जानकारी आवेदन के रूप में दी।
टीप:- फोटो क्रमांक 3112137 तथा 311213 मेल की गई हैं।
क्रमांक: 144/2013/1437/वर्मा

No comments:

Post a Comment