AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 19 December 2013

रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं अपीलीय अधिकारी नियुक्त

रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं अपीलीय अधिकारी नियुक्त
खंडवा (19 दिसम्बर) - मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2013 उत्तरार्द्ध मतदाता सूची तैयार करने तथा पुनरीक्षित करने संबंधी कार्यक्रम जारी किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत नीरज दुबे ने जिले के 5 विकासखण्डों के अंतर्गत मतदाता सूची तैयार कराने के लिये जिला अधिकारियों को रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण तथा अपीलीय अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है।
रजिस्ट्रीकरण अधिकारी:- अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस.एस.बघेल को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनके अधिकार क्षेत्र में तीन विकासखण्ड खंडवा, पंधाना तथा खालवा रहेंगें।
सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी:- सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में तीन अधिकारी जिसमें की दो तहसीलदार तथा एक नायब तहसीलदार को नियुक्त किया गया है।
        तहसीलदार खंडवा शास्वत शर्मा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनके अधिकार क्षेत्र में खंडवा विकासखण्ड की समस्त रिक्त ग्राम पंचायतें रहेगी। वहीं तहसीलदार पंधाना ब्रजेन्द्र रावत को पंधाना विकासखण्ड की समस्त रिक्त ग्राम पंचायतों के लिये सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नायब तहसीलदार खंडवा राजेश पाटीदार को खालवा विकासखण्ड के लिये सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनके अधिकार क्षेत्र में खालवा विकासखण्ड की समस्त रिक्त ग्राम पंचायतें आयेगी।
अपीलीय अधिकारी:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकाकरी पंचायत नीरज दुबे ने अपीलीय अधिकारी के रूप में खंडवा विकासखण्ड के लिये अनुविभागीय अधिकारी महेन्द्र सिंह कवचे, पंधाना विकासखण्ड के लिये अनुविभागीय अधिकारी सुश्री जानकी यादव तथा खालवा विकासखण्ड के लिये अनुविभागीय अधिकारी सुरेशचन्द्र वर्मा को नियुक्त किया है।
        कलेक्टर श्री दुबे ने निर्देश दिये है कि समस्त सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शन में कार्य करेंगे।                                           क्रमांकः 93/2013/1386/वर्मा

No comments:

Post a Comment