AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 19 December 2013

मतदाता सूची तैयार तथा पुनरीक्षित करने संबंधी कार्यक्रम जारी

मतदाता सूची तैयार तथा पुनरीक्षित करने संबंधी कार्यक्रम जारी
खंडवा (19 दिसम्बर) - मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग प्रदेश की उन पंचायतों जिनका कार्यकाल अप्रैल-मई, 2014  तक समाप्त हो रहा है या किसी नवगठित पंचायत का निर्वाचन होना है, अर्थात् 31 दिसम्बर, 2013 तक रिक्त पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य के पद की पूर्ति के लिये जिन ग्राम पंचायतों को आरक्षण वर्ग से अपवर्जित किया गया है का निर्वाचन तथा उप निर्वाचन कराया जाना है। उन पंचायतों की मतदाता सूची आगामी 1 जनवरी, 2014 के आधार पर तैयार करने के लिये कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।
मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम वर्ष 2013-14 उत्तरार्द्ध:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत नीरज दुबे ने बताया है कि मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम वर्ष 2013-14 उत्तरार्द्ध निर्धारित कर दिया गया है। जो इस प्रकार है -
§    मतदाता सूची तैयार करने के लिये कर्मचारियों का चयन एवं उनका प्रशिक्षण 6 जनवरी, 2014 दिन सोमवार को होगा।
§    प्रारंभिक प्रारूप मतदाता सूची 10 जनवरी, 2014 दिन शुक्रवार को तैयारी की जायेगी।
§    प्रारंभिक मतदाता सूची के प्रकाशन की तारीख तथा स्थान, जहाँ वे आम लोगों के निरीक्षण के लिये उपलब्ध रहेगी, जिसके संबंध में प्रचार माध्यमों से आम लोगों को जानकारी दिया जाना है के लिये 21 जनवरी, 2014 दिन मंगलवार निर्धारित किया गया है।
§    प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन तथा दावे एवं आपत्तियाँ आमंत्रित करने की औपचारिक सूचना जारी करने तथा दावे और आपत्तियाँ प्राप्त करने का कार्य 27 जनवरी, 2014 दिन सोमगवार से प्रारंभ होगा।
§    प्रारंभिक मतदाता सूची पर दावे तथा अपत्तियाँ प्राप्त करने की अंतिम तारीख 5 फरवरी, 2014 दिन बुधवार निर्धारित की गई है।
§    प्राप्त दावे तथा आपत्तियों का निपटारा 12 फरवरी, 2014 दिन बुधवार को होगा।
§    ग्राम पंचायतवार अनुपूरक सूचियाँ 18 फरवरी, 2014 दिन मंगलवार को तैयार की जायेगी।
§    अनुपूरक सूचियों का टंकण, मुद्रण तथा अनुपूरक सूचियाँ मूल प्रारंभिक सूचियों के साथ 22 फरवरी, 2014 दिन शनिवार को जोड़ी जायेगी।
§    रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 24 फरवरी, 2014 दिन सोमवार को किया जायेगा तथा इसी दिन अंतिम मतदाता सूची विक्रय के लिये उपलब्ध कराई जायेगी।
                 क्रमांकः 91/2013/1384/वर्मा

No comments:

Post a Comment